मसूरी। नासवी संस्था दिल्ली की ओर से मसूरी के पटरी व्यवसायियों को राशन वितरण किया। ताकि वह अपने बच्चों का पोषण कर सके। इस मौके पर पालिका सभासद गीता कुमाई ने कहा कि नासवी संसथा ने दो सौ लोगों को राशन वितरण किया। उन्होंने बताया कि मालरोड से पटरी हटाये जाने व बारिश के कारण पटरी न लगाने के कारण ये परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने संस्था का धन्यवाद किया व वह पालिका से वार्ता भी करेंगे कि पटरी वालों के चिन्हीकरण में विलंब क्यों हो रहा है जो भी नियम कानून के हिसाब से होना है शीघ्र किया जाय। उन्होंने कहा कि एक परिवार से एक सदस्य को ही पटरी मिलनी चाहिए, उन्हांने पालिका से अनुरोध किया कि एक घर से एक दुकान लगाने की अनुमति दी जाय। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नासवी संस्था कमलेश कुमार ने कहा कि मसूरी नगर पालिका से पटरी वालों के लिए वार्ता करने आये है, ताकि उनकी दुकाने लगायी जा सके। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में उत्तराख्ांड में जहां भी आपदा आयी है उन्हें भी राशन वितरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोविड के समय भी राशन वितरित किया गया था। उन्हे जब पता चला कि मसूरी में पटरी वाले दो माह से नहीं बैठ पा रहे है तो पालिका अधिशासी अधिकारी से बात की व मसूरी आये उन्होने कहा कि हर राज्य में वेंडर एक्ट है जिसमें वेंडर की भागीदारी सुनिश्चित है जिसमें सभी का परीक्षण किया जाता है उसके बाद वेंडर बनाया जाता है। इस मौके पर पटरी वालों ने कहा कि दो माह से उनकी पटरी न लगने से उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके है। इस मौके पर संजय टम्टा, बलबीर सहित बड़ी संख्या में पटरी वाले मौजूद रहे।
