मसूरी विकासखंड जौनपुर के ब्लॉक मुख्यालय के ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने ब्लाक के 92 नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई।वहीं सहायक पंचायत अधिकारी ने 400 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई।
जौनपुर विकासखंड में कुल 149 ग्राम सभाएं गठित है जिसमें से 92 सभाओं के ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गयी शेष 57 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई गई क्योंकि वहां पर ग्राम सभा सदस्यों का चयन नहीं हो पाया। जौनपुर विकासखंड में 1055 वार्ड सदस्यों में से 400 बार्ड सदस्यों ने ही शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर सहायक पंचायत अधिकारी हरीश नौटियाल ने सभी ग्राम प्रधानों को केंद्र सरकार वह प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया व उसका लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे व योजनाओं का सही क्रियान्वन हो उसके लिए ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सहगल पूर्व जेस्ट प्रमुख महिपाल सिंह रावत, रमेश प्रसाद लेखवार, रत्नमणी गौड आदि लोग उपस्थित रहे।
