छावनी परिषद कार्यालय प्रागंण में स्वासथ्य शिविर लगाया गया जिसमे 255 की जांच की गयी।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

 

मसूरी। छावनी परिषद लंढौर छावनी की ओर से स्थानीय जनता व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस मौके पर 255 से अधिक का परीक्षण किया गया। व रक्त तथा बीपी की जांच की गयी। वहीं हंस फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों को निःशुल्क कंबल, बैशाखी, व्हील चियर, छड़ी कान सुनने की मशीन आदि का वितरण भी किया गया। वहीं शिविर में दो सौ लोगों को नजर के चश्में वितरित किए गये व पचास लोगों का मोतियाबिंद के आपरेशन हंस फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क किए जायेंगे व आने जाने का व्यय भी हंस फाउंडेशन करेगा।
शिविर का उदघाटन करते हुए छावनी परिषद की सीईओ अंकिता सिंह ने कहा कि लंढौर छावनी काफी उंचाई पर होने व आस पास ग्रामीण क्षेत्र होने पर कोई स्वासथ्य की सुविधा नहीं होने पर परिषद ने हंस फाउंडेशन के माध्यम से स्वासथ्य शिविर लगाया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल न होने पर उन्हें देहरादून जाना पड़ता है ऐसे में उनकी सुविधा के लिए शिविर लगाया गया। वहीं परिषद का उददेश्य डिस्पेंसरी व अस्पताल खोलने के लिए हंस फाउंडेशन से अनुरोध किया गया है ताकि यहां की जनता को इसका लाभ मिल सके इसी कड़ी में पहले स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है, जो पूरे उत्तराखंड में अच्छा कार्य कर रहे हैं। वहीं जरूरतमंदों को कंबल, व्हील चेयर, कान सुनने की मशीन, छड़ी बैशाखी आदि भी वितरित की गयी व आगे डिस्पेंसरी व अस्पताल खोला जायेगा वहीं एक मोबाइल अस्पताल भी तैयार किया जायेगा जिसमें चिकित्सक व नर्स फार्मेस्स्टि हो जो आस पास के गांवों में जाकर उनके द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा सके। छावनी परिषद का लक्ष्य है कि वह अपने क्षेत्र व आस पास के ग्रामीणों को अच्छी सुविधाएं देने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर हंस फाउडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश सुंदरियाल ने बताया कि भोले जी महाराज व माता मंगला के निर्देश पर पूरे उत्तराखंड में इस तरह के शिविर लगाये जाते है इसी कड़ी में यहां पर भी शिविर लगाया गया है। वहीं मेडिकल व शिक्षा के क्षेत्र में भी जरूरतमंदों की मदद की जाती है उन्होंने बताया कि छावनी परिषद लंढौर में छह व्हील चेयर, दो सौ कंबल, पचास कान सुनने की मशीन, दो सौ छड़ी, व पांच जोडे बैशाखी वितरित की गयी। शिविर में हंस फाउंडेशन की ओर से डा. रमन व डा. आरती, डा. अभिषेक, निर्सग अधिकारी सुखबीर ने रोगियों की आंखों का परीक्षण किया। इस मौके पर छावनी परिषद के कार्यालय अधीक्षक सिंकंदर नौटियाल, अभियंता शशांक चौहान, मयंक लखेड़ा, पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी, पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष महेश चंद, पूर्व सभासद पुष्पा पडियार कमल शर्मा, नरेंद्र पडियार, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।