मंत्री गणेश जोशी ने कार्निवाल तक सफाई, शौचालयों की व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। नगर पालिका सभागार में शहर की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने व विंटर लाइन कार्निवाल के आयोजन पर मंत्री गणेश जोशी ने बैठक ली वहीं कार्निवाल के ब्रोसर का संज्ञान लिया। इस मौके पर उन्होंने पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर हाल में 24 दिसंबर तक शौचालयों की दशा सुधारी जाय व उसमें बिजली पानी व सफाई की समुचित व्यवस्था की जाय ताकि पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को परेशानी न हो।
नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री गणेश जोशी के समक्ष शहर के शौचालयों की दुर्दशा का मामला उठाया गया जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर हाल में 24 तक शौचालयों की दशा सुधारी जाय। वहीं कहा कि बडे मोड पर आधुनिक शौचालय के निर्माण के साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में कार्निवाल के दौरान सचल स्वच्छ शौचालयों की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कार्निवाल पर कहा कि इस बार के कार्निवाल में एक दो बडे कार्यक्रमों को छोड कर सभी उत्तराखंड के कलाकारों के कार्यक्रम रखे गये हैं, वहीं कहा कि फुड फेस्टिवल में भी उत्तराख्ांड के व्यंजनों को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होने कार्निवाल को लेकर सभी व्यवस्थाओं के बारे में एसडीएम राहुल आंनद से पूरी जानकारी ली, शहर की सजावट के बारे में जानकारी ली। वहीं इस मौके पर उन्होंने ब्रोशर का लेपटॉप पर निरीक्षण किया व कहा कि शीघ्र इसको छपवाकर वितरित कर दिया जाय व कार्निवाल का प्रचार प्रसार बडे़ स्तर पर किया जाय। बैठक में पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, एसडीएम राहुल आनंद, अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन, रजनीश डोबरियाल सहित कोतवाल देवेंद्र चौहान व अधिकारी मौजूद रहे।
– मसूरी में धरना देने पर मंत्री जोशी ने कहा हरीश रावत बेरोजगार है
मंत्री गणेश जोशी ने पटरी वालों के समर्थन में आये पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तंज कसा कि हरीश रावत व कांग्रेस दिल्ली व उत्तराखंड में बेरोजगार है, जिस कारण वह धरने पर बैठ रहे हैं। इतना बडा नेता किसी बडे मुददे पर बातचीत करे तो समझ में आता है यहां को कांग्रेस का कोई छोटा नेता बैठ सकता था, वह तो कभी समोसे तलते है कभी माल्टा पार्टी करते हैं। उन्हें तो उन्होंने कहाकि पालिकाध्यक्ष ने चुनाव में वायदा किया था कि पटरी वालों का स्थाई समाधान निकालेंगे, जिसके तहत उन लोगों को बाहर किया गया जो अन्य स्रोतों से आय कर रहे है, ऐसे में प्राथमिकता उन्हें दी जायेगी पटरी पर आश्रित है। उन्होंने कहा कि पहले पालिका उनको विस्थापित कर रही है जो छूट जायेगें, उन्हें आगे वेंडर जोन बनाये जाने पर विस्थापन की व्यवस्था की जायेगी।
बाहर कैंची अतिक्रमण पर उच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान किया जायेगारह मुख्यमंत्री की अक्टूबर तक सभी सड़कों की दशा सुधारने की बात की थी लेकिन मोती लाल नेहरू मार्ग दो माह में ही क्षतिग्रस्त हो गया इस पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उस मार्ग को ठेकेदार ठीक करेगा अन्यथा उसे ब्लैक लिस्ट किया जायेगा। उन्होंने बाहर कैंची से अतिक्रमण व अवैघ कब्जे हटाने पर कहा कि जो मामला उच्च न्यायालय में है जो निर्णय उच्च न्यायालय लेगा उसका सम्मान किया जायेगा। ऐसे मामले देहरादून में भी आये है जिस पर स्थानीय प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।
किंक्रेग स्थित पेट्रोल पंप की लीज समाप्त होने पर उन्हें एक साल का समय दिया गया इस पर मंत्री गणेश जोशी ने कहाकि यह मामला नगर पालिका का है जिसकी अपनी सरकार है व उन्हें निर्णय लेने का अधिकार है। मंत्री ने दिए गये पत्र पर कहा कि उसमें कोई गलत नहीं है, मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है व मामला उच्च न्यायाल में विचाराधीन है।