इंद्रमणि बडोनी विचार मंच बडोनी की जयंती धूमधाम से मनायेगा। 

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। इंद्रमणि बडोनी विचार मंच ने शहीद स्थल पर बैठक की व आगामी 24दिसंबर को उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी की सौं वीं जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। वहीं इस मौके पर नगर पालिका टाउन हाल में 24 दिसंबर को इंद्रमणि बडोनी के जीवन पर बनी डाक्यूमेंट्री दिखायी जायेगी।
शहीद स्थल पर बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में इंद्रमणि बडोनी विचार मंच के अध्यक्ष पूरण जुयाल ने बताया कि बडोनी जी की जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाई जायेगी। उनकी इंद्रमणि बडोनी चौक पर लगी प्रतिमा का सौंदर्यीकरण किया जा चुका है, वहीं 24 दिसंबर को प्रातः पूजा अर्चना की जायेगी व उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर मंच के महासचिव प्रदीप भंडारी ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी की जयंती पूरे प्रदेश में मनायी जा रही है व मसूरी में भी उनकी सौ वी ंजयती पूरे धूमधाम से मनायी जायेगी। मसूरी से बडोनी जी का विशेष लगाव रहा है। उन्होंने बताया कि इंद्रमणि बडोनी चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा वहां पर गोष्ठी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे व शाम को टाउन हाल में इंद्रमणि बडोनी पर बनी डाक्यूमेंट्री दिखाई जायेगी इसके माध्यम से लोगों को बहुत नयी जानकारी उनके बारे में मिलेगी। उन्हांने कहा कि इस बार प्रदेश सरकार पूरे उत्साह से उन्हें सम्मान देकर पूरे प्रदेश व स्कूलों में उनकी जयंती बनायी जा रही है व मसूरी में होने वाले विंटर लाइन कार्निवाल को बडोनी जी को समर्पित कर बड़ा सम्मान दिया है उसके लिए शासन प्रशासन व सरकार की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि बडोनी एक विचार है जो पूरे देश के हित में है इसलिए उनके विचार को आगे बढाने के लिए स्कूलों में उनकी जीवनी को पाठयक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गयी है व लोगों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरित किया जायेगा। इस मौके पर पूर्व सभासद दर्शन रावत, प्रताप पंवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, उज्जवल नेगी, गिरीश ढौडियाल, कमलेश भंडारी, भरोसी रावत, रमेश राव, प्रेम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।