मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गत रात्रि बेकरी हिल पार्किंग से दो स्कूटी चोरी हो गयी, एक गाड़ी के शीशे तोड़ कर उसमें से सामान निकाल लिया वहीं एक होटल की पार्किग से दो ट्यूब लाइट चोरी हो गयी।
बीती रात नगर पालिका क्षेत्र बेकरी हिल पार्किग से अज्ञात चोरों ने दो स्कूटी की चोरी कर ली, वहीं पास खड़ी एक कार को भी तोड़ दिया गया व सामान ले गये। घटना के बाद आसपास के निवासियों में रोष देखने को मिला और उन्होंने क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह होने की आशंका जताई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की। सूचना मिलने पर मौके पर नगर पालिका सभासद अमित भट्ट भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने जल्द से जल्द क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइट लगाने का आश्वासन दिया, ताकि रात के समय हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है और लोग प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने एक स्कूटी किंक्रेग से बरामद कर ली है तथा दूसरी की तलाश की जा रही है व आस पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे हैं। इस घटना के पीछे लोगों का मानना है कि शहर के नशा करने वाले युवा इसमें शामिल हो सकते हैं। विगत कई समय से पर्यटन नगरी मसूरी में सूखा नशा करने वाले युवाओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है और इससे चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं
स्थानीय निवासी अर्जुन ने बताया कि विगत रात्रि वह अपनी स्कूटी खड़ी करके घर चले गए थे सुबह आए तो वहां पर स्कूटी गायब थी साथ ही पास ही खड़ी एक गाड़ी किसी से भी टूटे हुए थे शहर में लगातार नशे का कारोबार फलता फूलता जा रहा है और इसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं युवा अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी का सहारा ले रहे है। युवाओं पर पुलिस का अंकुश नजर नहीं आ रहा है। क्षेत्रीय सभासद अमित भट्ट ने कहा कि सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है और जल्द ही शरारती तत्वों को पकड़ लिया जाएगा उन्होंने पुलिस से गस्त बढ़ाने की मांग की है।
