विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर कोतवाली में कार्यक्रम आयोजित कर चर्चा की गयी।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर कोतवाली में कार्यक्रम आयोजित कर चर्चा की गयी।
मसूरी। कोतवाली में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर अल्पसंख्यकों के अधिकार व उनकी समस्याओं के निराकरण पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, शिकायतों एवं सुझावों को प्रत्यक्ष रूप से सुनना तथा उनका त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करना रहा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों द्वारा विभिन्न स्थानीय समस्याओं जैसे पुलिस सहायता, कानून एवं सुरक्षा, सामाजिक सौहार्द, महिला एवं बाल सुरक्षा, यातायात, तथा अन्य नागरिक सुविधाओं से संबंधित विषयों को रखा गया। कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित मामलों में तत्काल कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया। साथ ही उपस्थित जनसमुदाय को पुलिस विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं, हेल्पलाइन नंबरों तथा शिकायत निवारण प्रक्रियाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में  प्रभारी निरीक्षक देवेद्र चौहान ने अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों, उनके संरक्षण तथा आपसी भाईचारे, शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला व सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। लोक समस्या निवारण कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की तथा पुलिस द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की। इस मौके पर पुलिस के प्रभारी देंवेद्र चौहान सहित एसएसआई, एसआई, व अल्पसंख्यक समाज के लोग मौजूद रहे।