टीवीसी कमेटी सदस्यों ने प्रशासन व पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की मांग की।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

 

मसूरी। प्रशासन व पालिका मालरोड से पटरी हटाने पर टीवीसी कमेटी टाउन वेंडिग कमेटी सदस्यों को लगातार धमकी देने पर प्रशासन व पुलिस से सुरक्षा की मांग की है वहीं शहर में उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जबकि वे खुद पटरी विस्थापन से बाहर हो चुके है। जबकि टीवीसी सदस्यों का कार्य केवल यह बताना था कि जो पटरी पर बैठते हैं उनका सत्यापन में सहयोग करना था कि ये पटरी लगाते है। वहीं उनकी जांच प्रशासन व पालिका ने की जिसमें उनका कोई भी योगदान नहीं था।
टीवीसी सदस्य गीता भटट ने कहा कि टीवीसी के चार सदस्य है जिनका चुनाव पटरी वालों ने किया था, लेकिन अब वे विरोध कर रहे हैं, जबकि पटरी के सत्यापन तक उनका कार्य था, उसके अलावा उनका कोई कार्य नहीं था, उसके बाद जो जांच की गयी उसमें उनका कोई भी कार्य नहीं था, जबकि जांच प्रशासन व पुलिस व पालिका ने की। लेकिन अब लगातार उन्हें धमकी दी जा रही है व सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी की जा रही है। जबकि जांच में वह खुद बाहर हो गये हैं, जिसका उन्हें कोई मलाल नहीं हैं व वह जांच से संतुष्ट है, लेकिन यह गलत है कि कुछ लोग यह कह रहे है कि उन्होने जांच में शामिल थे। इसी दौरान नेस्वी संस्था भी आयी व उन्हें भी जांच में शामिल किया गया लेकिन उन्होंने पटरी वालों के साथ होने की बात कही लेकिन समयाभाव के कारण जांच में शामिल नहीं हुए। टीवीसी सदस्य अंजना ढौडियाल ने कहा कि पटरी  वालों के चिन्हीकरण प्रशासन व पालिका ने किया जबकि उन्होंने केवल पटरी वालों का सत्यापन किया, लेकिन कुछ लोग जो पटरी वालों की राजनीति कर रहे हैं वह उन पर आरोप लगा रहे है व हर प्रकार से उन्हें टार्चर व हरेसमेंट कर रहे है, जिसका उनके पास प्रमाण है, जबकि हमारा काम केवल सत्यापन में सहयोग करना था। लेकिन आज भी कई पटरी वाले ऐसे है जिनकी जांच की जाय तो पता चल जायेगा कि वह कितने गरीब है। उन्होंने कहा कि वह सिंगल मदर है, व लडका हाल ही में पालिका में लगा है लेकिन जो आरोप लगा रहे है उनका अच्छे से वेरिफिकेशन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे लगातार धमकी दे रहे हैं व मेरी दुकान भी जला दी व मेरे घर तक पीछा किया व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसकी रिपोर्ट थाने में की जायेगी। उन्होने कहा कि ये लोग राजनीति कर रहे है, व पालिका में लिखित आरोप लगा रहे हैं, वेरिफिकेशन टीम इनकी जांच करे। उन्होने कहा कि संजय टम्टा, गीता जोशी, मधु, सरोज, मनीषा, सहित अन्य लोग है। व लगातार मार्केट में लड़ाई कर रहे हैं। पूर्व टीवीसी सदस्य अभिलाष सैनी ने कहा कि जो कार्य अब लीगल तरीके से किया जा रहा है प्रशासन कर रहा है उसमें खुद टीवीसी सदस्य बाहर हो गये इससे अधिक पारदर्शिता और क्या होनी चाहिए। उन्होंने कहाकि वे खुद पटरी व्यापारी रहे है अब नहीं है लेकिन इसमें मेरा नाम भी घसीटा जा रहा है, जो लोग कह रहे है उनकी जांच हो उनके पास मंहगी बाइकें, कारें हैं, घर हैं व लग्जरी जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी गरीब लोगों उनकी रोजी रोटी को छीनने का कार्य ऐसे लोग कर रहे हैं। इस मौके पर मुरारी पंवार ने कहाकि उनको भी सूची से बाहर कर दिया गया है उसके बावजूद उनके साथ लड़ाई की जा रही है, ऐसे में उनको खतरा है अगर भविष्य में कुछ होता है तो ये लोग जिम्मेदार होगें। इस मौके पर अमन रावत, सरतमा देवी आदि भी मौजूद रहे