मसूरी। रेहड़ी पटरी कमजोर वर्ग समिति ने मालरोड से पटरी हटाने व टीवीसी कमेटी द्वारा वेंडर जोन के लिए गलत लोगों का चयन करने व कई जरूरतमंद को चयनित न करने के विरोध में डा. भीमराव अंबेडकर चौक से शहीद स्थल तक प्रदर्शन किया व एसडीएम, तथा नगर पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन देकर पटरी वालों की समस्या का निदान करने की मांग की।
इस मौके पर समिति के सचिव संजय टम्टा ने कहा कि नगर पालिका में टीवीसी कमेटी की जो बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में हुई उससे पटरी व्यवसायी संतुष्ट नहीं है जिसके विरोध में प्रदर्शन किया गया व ज्ञापन दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का कहना है कि जो दस हजार कमाता है वह पटरी नहीं लगायेगा, जिन लोगों का नाम होना चाहिए था उनका नाम नहीं है व उसमें आपत्ति लगायी गयी है वहीं कुछ जरूरतमंदों को छोड दिया गया है, प्रशासन बड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं करता लेकिन फुटपाथ वालों पर कार्रवाई करता है। उन्होंने कहा कि अगर पटरी वालों की समस्या का समाधान नहीं होगा तो अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा। इस मौके पर गोविंद नौटियाल ने कहा कि एसडीएम ने आपत्तियों को निस्तारण के लिए बैठक बुलाई लेकिन उन्होंने बीस से अधिक लोगों को एक बार में नहीं आने दिया व अंदर जाकर एसडीएम ने कहा कि किसी भी स्रोत से दस हजार की आय है वह नहीं बैठेगा वहीं यह भी कहा कि मालरोड पर किसी को भी नहीं बैठने दिया जायेगा पालिका ने स्थान चिन्हित कर दिए है वही पर पटरी लगेगी। उन्होंने कहा कि दस हजार से गुजारा नहीं हो सकता, विरोध करना हमारा मौलिक अधिकार है, अगर इस मामले में भूख हडताल भी करनी पडेगी तो वह तैयार हैं। उन्होंने पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी पर आरोप लगाया कि पालिका में मौजूद होने के बाद भी वह पटरी वालों से नहीं मिली, जबकि जनता ने उन्हें चुना है, जिससे पटरी वालों में हताशा है। एसडीएम व पालिकाध्यक्ष को दिए ज्ञापन में कहा गया कि टीवीसी कमेटी सदस्यों के मौखिक कथनों पर नाम जोडने व काटने की कार्रवाई स्ट्रीट वेंडर्स प्रोटेक्शन लाइवलिहुड एंड रेगुलेशन ऑफ स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट 2014की भावना एवं संविधान के अनुच्छेद 14व 21 के विपरीत है, इससे सभी की रोजी रोटी प्रभावित हो रही है, जिसका विरोध किया जायेगा, मांग की गयी कि परदर्शी एवं निष्पक्ष सत्यापन कराया जाय, सभी विक्रेताओं को समान अवसर दिया जाय और जब तक निर्णय नहीं होता तब तक यथा स्थिति बनाये रखी जाय। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, कांग्रेस नेत्री सोनिया आंनद रावत, समिति के अध्यक्ष राम किशन राही, रामपाल, गीता, बलबीर सिंह, संगीता सेमवाल, सहित बड़ी संख्या में पटरी वाले मौजूद रहे।
बाक्स- पटरी वालों के समर्थन में पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता भी उतर गये है उन्होंने कहा कि पटरी वालों ने बुलाया जिस पर वह आये है। उन्होने कहा कि वर्तमान बोर्ड न कार्य कर रही है न करना चाहती है।जब कि उन्हें जनता ने जनादेश दिया। उन्होंने कहा कि उन्होने वेडर जोन का टेडर करा लाइब्रेरी में कार्य शुरू किया गया तो इन्होंने ही राजनीतिक भेदभाव करते हुए कार्य रूकवाया, जिसकी दोषी वर्तमान नगर पालिका है। लेकिन उसके बावजूद उन्हें मालरोड से उजाड़ कर अन्यत्र बसा रहे है, 15 साल का कोई मानक नहीं है, जो बाद में आये उन्हें भी शामिल किया गया है उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में वेडर जोन मालरोड से दस फीट नीचे बनाया जाना था। सवाल उठता है कि आखिर बोर्ड कौन चला रहा है, आश्चर्य है कि अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए 15 साल वालों को हटा कर छह माह वालों को रखा गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड कौन चला रहा है सबको पता है, किसके होटल की संडक बनी है, किसके कहने पे वेंडर को हटाया जा रहा है किसके कहने पे टेडर हो रहे है, साफ दिखता है लेकिन कोई बोलने को तैयार नहीं है, मैडम बैठ जरूर बैठ रही है, लेकिन बोर्ड कौन चला रहा है सबको पता है।
