पलिकाध्यक्ष व भाजपा मसूरी मंडल ने केंद्रीय खेल मंत्री को स्टेडियम निर्माण लेकर ज्ञापन दिया।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

 

मसूरी। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने मसूरी आये केंद्रीय खेल, युवा मामले, श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया को पोलो ग्राउंड हैलीपैड पर भाजपा मसूरी मंडल व नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने मसूरी में स्टेडियम निर्माण सहित अन्य विषयों पर ज्ञापन दिया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल व कार्यकर्ताआं ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद त्रिवेंद्र रावत व सांसद अनिल बलूनी को गुलदस्ता, शॉल व पहाड़ी टोपी भेंटकर स्वागत किया।
नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया को दिए ज्ञापन में अवगत कराया कि मसूरी का खेलों के क्षेत्र में गौरवशाली इतिहास रहा है, ब्रिटिशकाल से ही मसूरी में हॉकी, फुटबाल, क्रिकेट, एथलेटिक्स आदि खेलों का नियमित आयोजन होता आ रहा है, यहां के खिलाड़ियों ने राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मसूरी का नाम रौशन किया है, लेकिन दुर्भाग्यवश मसूरी में कोई खेल का मैदान नही है, जिसके अभाव में खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ता है, युवा खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है, जिसके कारण धन, समय व उर्जा व्यर्थ होती है, व खेल प्रतिभाओं का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। मसूरी में खले मैदान के निर्माण हेतु नगर पालिका परिषद ने पूर्व में खेल विभाग उत्तराखंड को भिलाडू स्थित नगर पालिका के स्वामित्व की भूमि हस्तातरिंत की गयी थी, लेकिन वन विभाग से अनापत्ति प्राप्त न होने के कारण लंबे समय से खेल मैदान के निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। केंद्रीय मंत्री से मांग की गयी कि मसूरी में आधुनिक बहुउददेशीय खेल मैदान का निर्माण भिलाडू में करने हेतु वन विभाग की अनापत्ति निर्गत कराने के क्रम में अपने स्तर से संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें, ताकि मसूरी में खेल मैदान व स्टेडियम का निर्माण शुरू किया जा सके व इसका लाभ युवा खिलाड़ियों को मिल सके।
वहीं एक और ज्ञापन भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने केदं्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया को दिया जिसमें मांग की गयी कि मसूरी के भिलाडू में प्रस्तावित खेल भूमि पर विश्व स्तरीय स्टेडियम के निर्माण केंद्र सरकार द्वारा विशेष परिस्थितियों में अधिग्रहण कर इसका संचालन किया जाय, मसूरी स्थित सर्वे ऑफ इंडिया की भूमि पर सर्वे ग्राउंड मसूरी के नागरिकों के लिए हर समय बिना किसी रोकटोक के निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए ग्राउंड सर्वे से नगर पालिका मसूरी को हस्तातरित किया जाय, मसूरी में मौसम की परस्थिति को देखते हुए एक भव्य ऑल वैदर इनडोर स्टेडियम का निर्माण नगर पालिका की भूमि पर किया जाय, जिसका लाभ मसूरी को मिल सके, मसूरी में विश्व स्तरीय खेल व दौड़ का आयोजन उत्तराखंड सरकार की मेजवानी में किया जाय ताकि मसूरी की अर्थ व्यवस्था में बढौत्तरी हो सके, उत्तराखंड के समस्त दिव्यांग खिलाड़ियों के उत्थान के लिए व्यापक कार्य योजना बनायी जाय, मसूरी में विश्व स्तरीय हाई लैंड ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की जाय। ज्ञापन की प्रतिलिपि पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद त्रिवेंद्र रावत व सांसद अनिल बलूनी को भी दी गयी। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, राजेंद्र रावत, मदनमोहन शर्मा, विजय रमोला, सतीश ढौडियाल, अरविंद सेमवाल, गुड मोहन राणा, कमला थपलियाल, अनीता धनाई, सुनील रतूड़ी, आदि मौजूद रहे।