राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाल प्रतियोगिता में मसूरी के तीन रैफरियो का चयन

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

 

मसूरी। महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज के मैदान में 14 से 18 दिसंबर तक होने वाली राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाल प्रतियोगिता में उत्तराखंड के चार रैफरियों का चयन हुआ है जिसमें तीन रैफरी मसूरी के चयनित हुए है।
राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाल प्रतियोगिता में उत्तराखंड से चयनित चार रैफरियों में अंतर्राष्ट्रीय रैफरी सेमुएल चंद्र, शिखा नेगी व मधु टम्टा मसूरी के हैं व एक ऋषिकेश के अक्षय कुमार सिंह का हुआ है। देहरादून में होने वाली इस राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाल प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में 8 राज्यों की टीमों ने क्वालिफाई किया है जिसमें गुजरात, केरल, मेघालय, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व उत्तराखंड की टीमें हैं वहीं महिला वर्ग में छह राज्यों कि टीमों ने क्वालीफाई किया है जिसमें महाराष्ट्र, पश्चिंम बंगाल, उत्तराखंड, हरियाणा, उड़ीसा व गुजरात की टीमें हैं। प्रतियेगिता 14 से 18 दिसंबर तक होगी। प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए पूरे भारत से 12 टैक्नीकल ऑफिशियलों का चयन हुआ है जिसमें उत्तराखंड के चार ऑफिशियल नियुक्त किए गये हैं।