मसूरी। हरिद्वार से मसूरी पर्यटकों को घुमाने लेकर आये टैपों टेªवलर्स के चालक की अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।
सिविल अस्पताल मसूरी से सूचना प्राप्त हुई कि रेहान पुत्र शौकत उम्र 30 वर्ष, निवासी झक्कड़, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया, सूचना पर चीता लंढौर को तत्काल सिविल अस्पताल भेजा गया, जहाँ उपचार के दौरान रेहान पुत्र शौकत की मृत्यु हो गई। कोतवाल देवेंद्र चौहान ने बताया कि जानकारी के अनुसार चालक रेहान टेंपो ट्रैवलर से यात्रियों को लेकर भट्टा फॉल आया था, व पर्यटकों को उतार कर वह आराम कर रहा था, इसी दौरान उसके अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुआ। जिसे पहले भटटा गांव स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल ले जाया गया व वहां से 108 के माध्यम से लंढौर उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसे प्रारम्भ में निजी अस्पताल भट्टा फॉल में दिखाया गया तथा तत्पश्चात 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल मसूरी लाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसकी सूचना परिजनों को दी गयी व उनके आने के बाद शव का पंचायत नामा कर पोस्ट मार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यक अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
