मसूरी। मसूरी निवासी सिने अभिनेता पदमश्री स्व.टॉम आल्टर की स्मृति में कराई जा रही अल्ट्रा मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को नंबर व किट वितरित की गयी। वहीं उनको दौड़ के लिए तैयार करने के लिए क्रासफिट की ओर से फिजिकल प्रशिक्षण दिया गया।
कुलडी के एक होटल के प्रांगण में पदमश्री स्व. टॉम आल्टर अल्ट्रा मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को जिन्होंने पंजीकरण कराया है उन्हें चेस्ट नंबर व किट वितरित की गयी। वहीं दूसरी ओर दौड में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को फिट रखने के लिए क्रासफिट की ओर से फिटनेस का प्रशिक्षण दिया गया। इसी के साथ ही मैराथन में सहयोग के लिए रास्ते भर तैनात किए जाने वाले पुलिस कर्मियों, आईटीबीपी के जवानों व संत निरंकार मिशन के स्वयं सेवकों को अल्ट्रा दौड, फुल मैराथन, हॉफ मैराथन के रूट के बारे में जानकारी दी गयी व उन्हें कहां पर तैनात रहना है उसके बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। मैराथन में प्रतिभागियों के मनोबल को बढाने व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मिसेज ग्लोब 2025 अनुराधा गर्ग भी मसूरी पहुंच चुकी हैं। वहीं धावकों को प्रोत्साहित करने व उनके मनोरंजन के लिए गीत संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया है जिसमें स्टार गायकों ने एक से एक बढकर गाने सुनाकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। इस मौके पर संदीप साहनी, रजत कपूर, दीपक, सूरत सिह रावत, बिजेंद्र पुंडीर, सुरेश गोयल, राशिद, विजय जुगराण, बीएस नेगी आदि मौजूद रहे।
हेल्पस इंटरनेशन स्कूल के नन्हें बच्चे जू में जंगली जानवरों को देख उत्साहित हुए। फोटो केप्शन जू में जानवरों को देखते मसूरी 5 से 6
मसूरी। हेल्पस इंटरनेशनल स्कूल जोडी गांव के नन्हे बच्चों को पिकनिक व सांइस एंड नेचर टूर के तहत मालसी जू ले जाया गया जहां पर बच्चों को जंगली जानवरों के दीदार करवाये गये जिसे लेकर बच्चों में उत्साह दिखा। वहीं बच्चों को जू के जानवरों, पक्षियों, सापंों व वनस्पतियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
हेल्पस स्कूल के नन्हें बच्चों ने मालसी जू में जाकर जंगली जानवरों को देख अत्यंत खुश नजर आये। इस दौरान उन्होंने जू में हिरन, सांप, मगरमच्छ, जगली पक्षी, मछलियों व विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों को देखा व उत्साहित नजर आये। इस दौरान उन्हें उनके बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक मनोज डालिया ने बताया कि स्कूल के बच्चों को समय समय पर स्कूल से बाहर ले जाकर उनको ज्ञान वर्धक चीजें दिखायी जाती है ताकि वह शिक्षा के साथ साथ बाहरी समाज के बारे में जान सकें। बच्चों ने पहली बार जंगली जानवर, जलजीव, व विभिन्न प्रकार के पौधे व पक्षी देखे व खासे खुश नजर आये। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक विलियम लेजरूस, प्रधानाचार्य जितेंद्र भारती, लवीन, विकास, शकंुतला, रीता, संजीव, सूरज पॉल, वंदना, ग्रेस, दीप चंद, शक्का देवी आदि मौजूद रहे।
