शुभ मंगलम संस्था ने तीन लड़कियों की शादी का सामाना उपलब्ध कराया। 

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। शुभ मंगलम सस्था के माध्यम से गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा लंढौर में एक कार्यक्रम आयोजित कर तीन गरीब कन्याओं की शादी के लिए सामान उपलब्ध कराया गया।
शुभ मंगलम संस्था के माध्यम से तीन गरीब लड़कियों कुसुम, किरन, व चंादनी की शादी के लिए जरूरी सामान जिसमें खाने के लिए राशन, जिसमें आटा, चावल, दाल, मैदा, बेसन, सूजी, तेल, चाय पत्ती, चीनी, नमकीन, बिस्कुट, दूध के पैकेट, मसाले आदि सहित अटैची, डिनर सेट, कुकर, मिक्सी, आटा टंकी, प्रेस, रजाई व गददे, बैडशीट, लंहगा आदि तीनो लड़कियों को दिया गया। वहीं उनका श्रृंगांर जीनत अली ने किया। कार्यक्रम में शुभ मंगलम की अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, रेनू वाही, जगजीत कुकरेजा, विनोद रस्तोगी, माटी, जीनत अली, रमन कौर, जसविंदर सिंह, आदि मौजूद रहे।