झड़ीपानी टोल चौकी आपदा ग्रस्त क्षेत्र में कार्य शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। विगत दिनों मसूरी में बरसात से आयी आपदा से क्षतिग्रस्त हो चुकी झडीपानी टोल बस्ती का बचाव कार्य अभी तक शुरू करने से क्षेत्रवासियों में रोष बढ रहा है। जबकि मसूरी देहराूदन टैªंिकंग मार्ग पर नगर पालिका ने रोड को ठीक करना शुरू कर दिया है।
राज्य आन्दोलनकारी प्रदीप भण्डारी ने झडीपानी टोल बस्ती के आपदाग्रस्त क्षेत्र में अभी तक कार्य शुरू न करने पर नाराज़गी व्यक्त की। वहीं क्षतिग्रस्त मसूरी राजपुर ट्रैकिंग मार्ग का वीडियो जारी करने के पश्चात मसूरी पालिका प्रशासन जागा है और पालिका ने जेसीबी लगवाकर रोड़ को ठीक करना शुरू कर दिया है। भण्डारी ने कहा कि ट्रेकिंग रूट का बनना तो नितांत आवश्यक था, पालिका का यह कार्य सराहनीय है मगर आपदा ग्रस्त झड़ीपानी टोल बस्ती का बचाव व राहत कार्य शुरू होना अति आवश्यक है। जिसे शासन प्रशासन द्वारा किया जाना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने 2 माह पूर्व क्षेत्र में ड्रोन सर्वे कराया था व मिट्टी के नमूने ले गए थे जिसका क्या हुआ यह कोई बताने वाला नहीं है। उन्हांेने प्रशासन को चेतावनी दी है कि दो सप्ताह के भीतर आपदाग्रस्त क्षेत्र झड़ीपानी टोल बस्ती में बचाव व पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे प्रभावित लोगों संग धरने पर बैठने को मजूबर होंगे। यहाँ करीब 12 परिवारों को जान माल का नुकसान है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को यह क्षेत्र प्रमुखता से लेते हुए अविलम्ब निर्माण कार्य शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि फिर बर्फ और बारिशें शुरू हो जाएंगी।