सफाई मजदूर संघ ने ईओ को चार सूत्रीय समस्याओं पर ज्ञापन दिया।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को दिए गये ज्ञापन में सफाई कर्मचारी हितों के लिए बनाई गयी डा. ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में बनी तीनों कमेटियों की सिफारिशें लागू करते हुए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की। राज्य के सभी सरकारी विभागों से सफाई कार्यों में ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर उपनल समान सभी सामाजिक सुरक्षा व श्रम कानून सम्मत सभी सुविधाएं दिलाये जाने एवं दस वर्षों की सेवा के आधार पर उनके भी नियमितिकरण की पॉलिसी बनाये जाने की मांग की। उत्तराखंड शासन के दैनिक वेतन कार्य प्रभावित, संविदा, नियत वेतन, अंशकालिक तथा तदर्थ रूप में नियुक्त कार्मिकों का विनियमितीकरण संशोधन नियमावली 2025 का प्रस्ताव चार दिसंबर 2008 की कट ऑफ डेट पर तैयार किया जा रहा है, उक्त पॉलिसी में 2003 में बनी स्वच्छता समितियों एंव नाला गैंग, रात्रि गैंग में कार्यरत समस्त पर्यावरण मित्रों को भी नियमितिकरण पॉलिसी का लाभ दिया जाय। मृतक आश्रित प्रकरणों में परिवार में पूर्व से सरकारी सेवा में परिवारजनों के होने पर भी आश्रितजन को भी नियुक्ति का लाभ दिया जाय, एवं पदोन्नति के मानकों में शैक्षिक योग्यता में छूट दी जाय। वहीं ज्ञापन में मांग की गयी कि समस्याओं के समाधान व कार्यवाही हेतु संघ के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को वार्ता हेतु समय दें। ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र पाल, राहुल चिनालिया, राजेंद्र, प्रताप, सुरेंद्र, कैलाश, सचिन व गुरूचरण आदि थे।