मसूरी। पर्यटन नगरी की मालरोड की दुर्दशा पर लगातार आक्रोश बढने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। विशेष कर पिक्चर पैलेस चौक व ग्रीन चौक पर लगातार उखडे कोबल्स के कारण आये दिन दुर्घटनाए हो रही है। लोगों ने मांग की है कि फिलहाल रोड की मरम्मत की जाय व आगे रोड पर कोबल्स के स्थान पर ब्लैक टॉप किया जाय।
मालरोड के बने एक साल के लगभग समय हो गया लेकिन मालरोड की सुदंरता के लिए लगाये गये कोबल्स शुरू से ही उखड़ने लग गये, और अब तो पूरी मालरोड पर जगह जगह पत्थर उखड़े नजर आयेंगे व इन उखडे पत्थरों से आये दिन पैदल चलने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों व दुपहिया वाहनों को चोटिल होना पड़ रहा है। जिससे शहर की जनता में लगातार आक्रोश बढ रहा है व शिकायतें की जा रही है, जिस पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शिवराज सिंह लोधियाल ने मालरोड का निरीक्षण किया व कहा कि उन्होंने अवर अभिंयता के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कहाकि काबल्स उखडने का मुख्य कारण ढाल व कोबल्स चार इंच का होना है व लगातार वाहनों का आवागमन रहता है। इसके साथ ही चिक चाकलेट पर भी कोबल्स उखडे है व इन्हें ठीक करने का प्रयास किया गया लेकिन लगातार वाहनों के चलने से यह अधिक दिनों तक चल नहीं पाया, इस बार पालिका के जनप्रतिनिधियों से सहयोग लिया जा रहा है व मरम्मत कार्य पर वाहन न चलने देने के लिए कहा जा रहा है ताकि रोड ठीक बन सके। इस मौके पर मौजूद पालिका सभासद अमित भटट ने कहाकि कई समय से इस विषय पर चर्चा की जा रही थी व लगता था कि लोक निर्माण विभाग स्वयं संज्ञान लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कड़ाई से संदेश दिया गया जिसके बाद विभागीय अधिकारी मौके पर आये, ये पिक्चर पैलेस व ग्रीन चौक पर दुबारा जहां से कोबल्स उखडे है वहां पर उन्हें ही लगा रहे है इसका कोई लाभ नहीं है, यह उखडते रहेंगे। इन प्वांइटों पर डामरीकरण किया जाय जिसे अच्छी क्वालिटी का कार्य किया जाय ताकि जनता को राहत मिल सके। व ग्रीन चौक के ढलान पर जो पत्थर उखड रहे है उसके लिए ऐसी व्यवस्था की जाय कि लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में जो भी कार्य मालरोड पर हो उसे उस वार्ड के सभासद के संज्ञान पर लाने पर करें अन्यथा कार्य नहीं होने देंगे व विरोध किया जायेगा। वहीं इसके लिए प्रस्ताव भी दिया जायेगा।