मसूरी। थाना एमडीटी 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक्त व्यक्ति जो बार्लोगंज क्षेत्र में घूम रहा जो देखने और पूछताछ करने में दिमाग से कमजोर लग रहा है ,सूचना पर थाना पुलिस मौके पहुँचकर उक्त व्यक्ति को थाना पर लाकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम जितेन्द्र सिहं पुत्र हीरा सिहं निवासी काशीपुर उधम सिहं नगर बताया गया जिसके द्वारा अपने घर वालो का मोबाइल नम्बर देकर थाना से वार्ता करने पर बताया गया कि जितेन्द्र पिछले 02 महीने से घर से बिना बताये निकल गया था जो दिमाग से कमजोर है जितेन्द्र के परिजन थाने पर आकर बताया कि हम पिछले 02 महीने से जितेन्द्र की ढूढ खोज कर रहे थे लेकिन हमे कोई जानकारी प्राप्त नही हो रही थी जो पूर्व मे भी कई बार घर से निकला है फिर घर लौटकर वापस आ जाता था इस बार घर से निकलने के बाद घर नही आया हमारे द्वारा जितेन्द्र का इलाज कराया जा रहा है परन्तु दिमाग से कमजोर होने के कारण बिना बताए घर से निकल जाता है परिजनों द्वारा जितेन्द्र को पाकर खुशी व्यक्त करते हुए पुलिस का धन्यवाद किया गया है थाना से जितेन्द्र को परिजन पिता हीरा सिहं ,भाई दीपक कश्यप के सुपुर्द किया गया।