गुरू नानक के रवीश का नेशनल बास्केट बॉल में चयन।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। गुरु नानक फिफत सेंटेनरी स्कूली मसूरी के छात्र रवीश सोलंकी का अंडर 14 वर्ग में स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित होने वाली एसजीएफ प्रतियोगिता बास्केट बॉल के लिए चयन होने पर विद्यालय में खुशी की लहर छा गयी।
सेंट फ्रांसिस  कानवेंट  स्कूल मेरठ में बास्केटबाल खिलाड़ियों  का सीआईएसई बास्केट बॉल प्रतियोगिता विगत दिनों सात अक्टूबर से दस अक्ूबर तक आयोजित हुई थी जिसके बाद नेशनल के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें गुरू नानक फिफत सेंटेनरी स्कूल मसूरी के छात्र रवीश सोलंकी का चयन अंडर 14 बास्केट बाल के लिएी सीआइएससीई नेशनल टीम के लिए हुआ जो आगामी समय में स्कूल गेम्स फैडरेष्ज्ञन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में खेलेगा।        विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने रवीश को बधाई देते हुए कहा यह उपलब्धि हमारे विद्यालय के छात्र के कठिन परिश्रम, समर्पण, खेल भावना तथा बास्केटबॉल कोच मिस्टर आर अंसारी की उत्कृष्ट नेतृत्व एवं योग्यता का प्रमाण है। हमें पूर्ण विश्वास है कि रवीश राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय शहर एवं राज्य को गौरवान्वित करेगा।