मसूरी। गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स की आधिकारिक यात्रा पर आयी मंडलाध्यक्ष अनुभा सिंघल ने जहां क्लब के प्रोजेक्टों का निरीक्षण किया वहीं उनकी मौजूदगी में नई कार्यकारणी को अधिष्ठापित किया गया।
गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स का अधिष्ठापन समारोह संपन्न हो गया। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष अनुपम हांडा, मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष अनुभा सिंघल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर नई कार्यकारणी को अधिष्ठापन अधिकारी पूर्व मंडलाध्यक्ष निर्मल गोयल ने उनके दायित्वों कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के बाद मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष अनुभा की मौजूदगी में अधिष्ठापित किया। जिसमें अनुपम हांडा अध्यक्ष, अंबुज अग्रवाल सचिव, ममता भाटिया कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर अधिष्ठापित किया गया। इस मौके पर सचिव अंबुज अग्रवाल ने क्लब की गतिविधियों की रिपोर्ट विस्तार से पटल पर रखी वहीं कोषाध्यक्ष ममता भाटिया ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान दो गरीब लड़कियों को शादी का सामान व नकद राशि दी गयी वहीं रिक्शा श्रमिकों को कंबल वितरित किए गये व अंगीकृत राजकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्कूल ड्रेस व स्टेशनरी दी गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष अनुभा सिंघल ने कहा कि गोल्डन लायनेस क्लब पूरे देश में सेवा का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में मसूरी गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स समाज सेवा के कार्य में अच्छा कार्य कर रहा है जिनकी सदस्य समर्पण भाव से सेवा का कार्य कर रही है व मंडल में विशेष स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि क्लब ने इस मौके पर कंबल वितरित किए, दो गरीब लडकियों को शादी का सामान व नकदी उपलब्ध करायी, व स्कूल के बच्चों को स्कूल ड्रेस आदि दी गयी। इस मौके पर गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स की अध्यक्ष अनुपम हांडा ने सभी का स्वागत किया व कहा कि क्लब सदस्यां ने जिस उम्मीद से उन्हें सेवा का दायित्व मिला उसे सभी सदस्यों के सहयोग से पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहाकि जो भी मंडल से प्रोजेक्ट मिले उन्हें पूरा किया गया, कार्यक्रम में कंबल वितरण, स्कूल ड्रेस वितरण व शादी का सामान दिया गया। उन्होंने कहाकि शीघ्र ही आंखों का शिविर लगाया जायेगा, रक्तदान शिविर में सहयेग किया व वर्ष भर मंडल के प्रोजेक्ट के साथ ही अन्य सेवा के कार्य भी किए जायेगे ताकि क्लब का मंडल में विशेष नाम हो। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से गर्म कपडे भी वितरित किए गये। कार्यक्रम का संचालन निमाकांत व ममता भाटिया ने किया। इस मोके पर पूर्व मंडलाध्यक्ष उषा चौधरी, मंडल सचिव आरती, पूर्व मडल अध्यक्ष निर्मल गोयल, जोन चेयरपर्सन मंजू अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन अंजना माहेश्वरी, बबीता अग्रवाल, रमनजीत कौर, निमाकांत, शशि रावत, नूतन, रजनी एकांत, पूजा, काम्या, आरती, मोनिका, रूबी गर्ग, वंदना विरमानी, निशु, माधुलिका माथुर, माधुरी शर्मा,निमेष डंगवाल, रेखा, आदि मौजूद रहे।