आईटीबीपी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत घनानंद इंटर कालेज में जनजागरण किया 

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। आईटीबीपी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज में भ्रष्टाचार के खिलाफ जनजागरण एवं नैतिकता के प्रति प्रतिबद्धता को सशक्त बनाने के उददेश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आईटीबीपी अकादमी के निदेशक व आईजी जीसी उपाध्याय व उप निदेशक प्रशासन डीआईजी निशिथ चंद्र के मार्ग दर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विद्यार्थियों में सत्य निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के मूल्यों को स्थापित करने के उददेश्य से किया गया। अटल उत्कृष्ट विद्यालय प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम से छात्रों के भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनकर देश के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने, के प्रति प्रोत्साहित किया गया। अकादमी के सहायक सेनानी ईएससी अनिल कुमार राणा ने छात्र छात्राओं एंव शिक्षकों को भ्रष्टाचार, के दुष्परिणामों, समाज पर इसके नकारात्मक परिणामों, तथा दैनिक जीवन में नैतिक आचरण के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्हांने अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक स्वंय से ईमानदारी की शुरूआत करे और समाज में पारदर्शिता को प्राथमिकता दे। इस मौके पर सहायक सेनानी राणा ने सभी छात्र छात्राओं और शिक्षकों को सतर्कता शपथ दिलाई। जिसमें सभी ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने, ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने तथा, देशहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विभिन्न प्रश्न पूछे और विचार साझा किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या भावना गुसांई, रश्मि, अश्विनी बगवाड़ी ने सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, चरित्र नैतिकता के व्याख्यान से प्रभावित होकर आईटीबीपी अकादमी के प्रयास की सराहना की व कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों को सुदृढ बनाते हैं। इस तरह की जागरूकता समाज व राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। इस मौके पर भातिसीपु अकादमी के सहायक उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।