मसूरी। शरद ऋतु आते ही अब जंगली जानवर शहरों की ओर आने लगे है, ऐसी ही एक घटना झडीपानी कोल्हूखेत मार्ग पर एक आवास में रात्रि को बारहसिंघा भटक कर आ गया व काफी देर आस पास घूमता रहा व उसके बाद जंगल में चला गया। जिसका स्थानीय व राज्य आंदोलनकारी निवासी प्रदीप भंडारी ने वीडियों बनाया।
मसूरी के आस पास के क्षेत्रों में शीतकाल के दौरान जंगली जानवर आवासीय क्षेत्रों में आने लगते है, इसी कड़ी में गत रात्रि एक बारहिंसंघा झडीपानी कोल्हूखेत मार्ग पर बने आवासीय क्षेत्र में आ धकमा। स्थानीय निवासी राज्यआंदोलनकारी प्रदीप भंडारी ने बारहसिंघा का वीडियो बनाया। पहले वह कोल्हूखेत जाने वाले मार्ग पर विचरण कर रहा था व उसके बाद वह सीढी चढकर उनके प्रागंण में आ गया, लेकिन कुछ देर रूकने के बाद वह वापस जंगल की ओर लौट गया। वहीं विगत दिनों एनएच 707 टिहरी बाईपास रोड पर भी एक वाहन चालक ने वाहन के आगे आने पर तीन बारहसिंघों का वीडियों बनाया था जो वाहन की लाइट पड़ने पर सड़क पर खडे़ हो गये व भागे नहीं बाद में जब हार्न बजाया तो वह जंगल की ओर चले गये। गतवर्ष भी झडीपानी कोल्हूखेत मार्ग पर जंगल में भालू देखा गया था वहीं बरसात के दिनों के कैमल बैक रोड पर संत निरंकारी मंडल आवास के नीचे जंगल में भालू का पूरा परिवार देखा गया था वहीं कुलड़ी क्षेत्र में भी गुलदार परिवार के साथ देखा गया था। इसी तरह खटटा पानी क्षेत्र में भी इसी बरसात में गुलदार देखा गया जिसकी सूचना वन विभाग को देने पर उन्होंने जाल डाल कर उसे पकड़ लिया था। झडीपानी निवासी प्रदीप भंडारी ने बताया कि यह घटना रात दस बजे की है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लगातार जंगली जानवर आ रहे है व लोगों ने जो घरों के पास सब्जी आदि उगा रखी है उसे खाने आते है, उन्होंने बताया कि जंगली जानवर लोगों की मेहनत से उगाई फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
