माता कालिका स्थापना दिवस पर नगर पालिका ने सामुदायिक भवन समर्पित किया। 

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नबंर सात स्ट्राबरी बैंक कुलड़ी में माता महाकाली मंदिर में चौदहवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर पूजा अर्चंना कर भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी एवं क्षेत्रीय सभासद अमित भटट ने क्षेत्र की जनता को सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर समर्पित किया।
स्ट्राबरी बैंक कुलड़ी स्थित माता महाकाली मंदिर का 14वां स्थापना दिवस पूरी श्रद्धा व पारंपरा के साथ मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तो ने माता काली के दर्शन किए व मंदिर में आयोजित पूजा अर्चना व हवन में प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी व क्षेत्रीय सभासद वार्ड नबंर सात अमित भटट ने क्षेत्र की जनता को 22 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का उदघाटन कर समर्पित किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने पूरे मुहल्ले के निवासियांं को सामुदायिक भवन समर्पित होने पर बधाई दी व कहा कि यहां के लोगां की पुरानी मांग थी। यह भवन आधुनिक व काफी बड़ा है जिसमें गुणवत्तायुक्त कार्य किया गया है, ऐसे भवन हर वार्ड में बनने चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सभासदों से यही कहती हूं कि अपने वार्ड में ऐसे कार्य करें जो लोग वर्षों तक याद रखें। सात नबर वार्ड से यह कार्य शुरू हुआ है जिसके लिए वार्ड सभासद अमित भटट बधाई के पात्र है यह अच्छी पहल है व पालिका के माध्यम से शानदार सामुदायिक भवन समर्पित किया है। इस मौके पर सभासद अमित भटट ने कहा कि उन्होंने कार्यकाल शुरू होते ही सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया था व कम समय में इसे पूरा कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया है। इसमें बहुत की अच्छा कार्य किया गया, इस कार्य से सभी लोग पूर्णरूप से संतुष्ट है। अभी थोडा कार्य बचा है जो एक सप्ताह में पूरा हो जायेगा। इस मौके पर विनोद कुमार ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा गुणवत्ता से बनाया गया है, सामुदायिक भवन की ंलबे समय से मांग थी अब यह पूरा हो गया है इससे स्थानीय लोगों के छोटे मोटे कार्य हो सकेंगे जिसका लाभ जनता को मिलेगा। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, अनुज गुप्ता, पालिका सभासद जसबीर कौर, सचिन गुहेर, नगर निगम पार्षद सुमेंद्र बोहरा, बाल्मीकि उत्थान सभा के अध्यक्ष निरंजन प्रसाद, राजेंद्र, मेघ सिंह कंडारी, गौरव गुप्ता, बबीता मित्तल, बड़ी संख्या में वार्ड के निवासी व अतिथि मौजूद रहे।