मसूरी। पर्यटन नगरी में आपदा के कारण प्रभावित हो चुके पर्यटन को दीपावली के मौके पर पंख लगे व बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गये व मसूरी के पर्यटन को तिनके का सहारा मिल गया व एक बार फिर मसूरी की मालरोड गुलजार हो गयी व पर्यटकों ने मसूरी के मौसम का आनंद लिया।
पर्यटन नगरी में गत 13 सितंबर की आपदा के बाद से पर्यटन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका था, जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के माथे पर बल पड़ गये थे। हालांकि दशहरे पर पर्यटन बढने की संभावना थी जो पूरी तरह से निराधार साबित हुई उसके बाद से पर्यटन व्यवसायी परेशान हो गये थे, व कर्मचारियों का वेतन व बिजली पानी व टैक्स आदि देना भी भारी हो गया था। लेकिन दीपावली के दौरान अचानक पर्यटकों ने मसूरी की ओर रूख किया जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुडे लोगों के चेहरे खिल गये। होटल व्यवसायी व होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राम कुमार गोयल का कहना था कि वैसे तो यह पूरा साल पर्यटन की दृष्टि से अच्छा नहीं रहा, इस बार भारी बरसात के होने के कारण पर्यटन प्रभावित हुआ जून में थोड़ा सीजन चला व जब तक पर्यटन बढता तब तक मसूरी के आस पास के क्षेत्रों में बरसात से आपदा आ गयी व मसूरी रोड भी बंद हो गयी उसके बाद पर्यटन पूरी तरह से प्रभावित हो गया था व कर्मचारियों का वेतन व सरकारी बिलों के भुगतान के लिए भी परेशानी उठानी पड़ी। उम्मीद थी कि दशहरे पर सीजन चलेगा लेकिन यह सीजन पूरी तरह से प्रभावित रहा व नाममात्र की पर्यटक मसूरी आया जिससे चिंता बढ गयी लेकिन दीपावली पर अचानक पर्यटन बढा व मसूरी में रौनक आ गयी जिससे पर्यटन से जुडे व्यवसायियों के चेहरे खिल गये। उन्होंने बताया कि यह पूरा सप्ताह अच्छा गया व शहर में खासी रौनक रही मालरोड पर भीड़ रही व आस पास के पर्यटक स्थलों पर भी बड़ी संख्या में पर्यटक नजर आये। पर्यटन के बढने से होटल, रेस्टोरेंट, रिक्शा, टैक्सी सहित बाजार के दुकानदारों की रोजी रोटी चल पड़ी। जिससे काफी राहत मिली। होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव ने बताया कि दीपावली पर अमूमन सीजन नहीं रहता लेकिन इस बाद दशहरा का सीजन न चलने पर उम्मीद नहीं थी कि दीपावली पर पर्यटक आयेगे। उन्होंने कहा कि इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से राहत मिली है व पिछले तीन चार दिनों से लगभग पचास प्रतिशत होटल में पर्यटकों की आमद हुई है। लेकिन शहर में लग रहे जाम से पर्यटक परेशान हुए इस पर प्रशासन व पुलिस को ध्यान देना चाहिए ताकि अच्छा संदेश जा सके। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि यह वीकएंड अच्छा रहेगा अभी पचास प्रतिशत होटलों में पर्यटक है व वीकएंड के लिए अच्छी बुकिंग आ रही है जो साठ प्रतिशत तक हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि मसूरी देहरादन मार्ग पर जाम जैसी स्थिति नहीं है, यह परेशानी एक तरफ से वाहनों को छोडने के कारण हो रही है जो ऐसी स्थिति में जरूरी है ताकि कोई दुर्घटना न हो। यह केवल उन्ही स्थानों पर है जहां आपदा में रोड क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। बाकी रोड ठीक है। हालांकि इससे लोगों को परेशानी हो रही है।
