मसूरी। दीपावली का पर्व पर्यटन नगरी में पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जहां बाजारों में रौनक रही वहीं शाम को लोगों ने घरों में माता लक्ष्मी का पूजन किया व घरों को दीपो व विद्युत लड़ि़यों से सजाया वहीं विशेष पकवान बनाये।
दीपावली का पर्व पर्यटन नगरी में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने घरों मे साफ सफाई कर माता लक्ष्मी का पूजन किया व आरती के बाद घरों के बाहर दीपक जलाये व लड़ियों से प्रकाश किया। बुराई पर सच्चाई की जीत का यह पर्व लोगों के जीवन में नयी उर्जा का संचार करेगा। वही मंदिरों में भी दीपावली पर विशेष पूजा अर्चना की गयी व माता लक्ष्मी का पूजन किया गया। वहीं रात को जमकर आतिशबाजी की। हालांकि अन्य वर्षों की अपेक्षा इस बार आतिशबाजी में कमी आयी जिससे लगता है कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए लोगों ने पटाखों से थोड़ा दूरी बनाये रखी। वहीं दूसरी ओर घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रात को माता लक्ष्मी का पूजन कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना माता लक्ष्मी से की गयी। इस मौके पर घरों में विशेष पकवान बनाये गये व मेहमानों को परोसे गये। उत्तराखंड मूल के लोगों ने इस मौके पर दाल के पकोड़े व स्वालें बनाये। दीपावली को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल हर चौक चौराहे पर तैनात किया गया था वहीं फायर सर्विस के टेंडर गांधी चौक पिक्चर पेलेस चौक व लंढौर चौक पर तैनात किए गये थे वही लगातार गश्त भी की जाती रही ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।
दीपावली का पर्व पर्यटन नगरी में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने घरों मे साफ सफाई कर माता लक्ष्मी का पूजन किया व आरती के बाद घरों के बाहर दीपक जलाये व लड़ियों से प्रकाश किया। बुराई पर सच्चाई की जीत का यह पर्व लोगों के जीवन में नयी उर्जा का संचार करेगा। वही मंदिरों में भी दीपावली पर विशेष पूजा अर्चना की गयी व माता लक्ष्मी का पूजन किया गया। वहीं रात को जमकर आतिशबाजी की। हालांकि अन्य वर्षों की अपेक्षा इस बार आतिशबाजी में कमी आयी जिससे लगता है कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए लोगों ने पटाखों से थोड़ा दूरी बनाये रखी। वहीं दूसरी ओर घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रात को माता लक्ष्मी का पूजन कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना माता लक्ष्मी से की गयी। इस मौके पर घरों में विशेष पकवान बनाये गये व मेहमानों को परोसे गये। उत्तराखंड मूल के लोगों ने इस मौके पर दाल के पकोड़े व स्वालें बनाये। दीपावली को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल हर चौक चौराहे पर तैनात किया गया था वहीं फायर सर्विस के टेंडर गांधी चौक पिक्चर पेलेस चौक व लंढौर चौक पर तैनात किए गये थे वही लगातार गश्त भी की जाती रही ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।
