रोडवेज की बस नियमित संचालित करने व रोड की मरम्मत करने को लेकर प्रदर्शन किया।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। धरने की चेतावनी से घबराए प्रशासन को रोड़वेज बस शुरू करनी पड़ी। आज 11 बजे से पूर्व बसें मसूरी और यमनोत्री मार्ग के लिए चलनी शुरु हो गई। जिस पर आंदोलनकारियों ने रोड़वेज कार्यालय के सम्मुख एक सभा की और चेतावनी दी कि अब बस बंद हुई तो व्यापक आन्दोलन शुरू किया जाएगा।
सयोंजक प्रदीप भण्डारी ने कहा कि प्रशासन को जवाब देना चाहिए कि जो बस आज मसूरी पहुंच गई वह एक माह पूर्व से क्यों नहीं आ सकती थी, क्यों रोड़ तो वैसी ही जो एक माह पूर्व थी। इसका मतलब किसी साजिश के तहत बस रोकी गई थी। इस मौके पर मसूरी की सड़कें एक माह बाद भी शुरू न करने पर लोक निर्माण विभाग के खि़लाफ़ जमकर प्रदर्शन और नारे बाजी की गई। और विभाग से एक सप्ताह में रोड़ पूरी तरह ठीक करने की मांग की गई। बाद मे एसडीएम कार्यालय के माध्यम से जिलाधिकारी को 3 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।

जिसमें रोड़वेज बसें नियमित चलवानें, छोटी बसों में भी सभी तरह के पास मान्य करने और लोनिवि से मसूरी रोड एक सप्ताह में पूर्ण रूप से ठीक करवाने की मांग की गई है। धरने पर बैठने वालों में राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भण्डारी,  देवी गोदियाल, कमल भण्डारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, आरपी बडोनी, खुर्शीद अंसारी, श्रीपति कण्डारी, मोतीराम, संजय टम्टा, गौरव गुप्ता,  रामकृष्ण राही, जितेन्द्र रावत समेत अनेक लोग उपस्थित शामिल थे।