हिलदारी ने सहयोगी संस्थाओं के अध्यक्षों को सम्मानित किया।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। हिलदारी ने स्वच्छता के क्षेत्र में सहयोग करने वाले सहयोगियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर हिलदारी द्वारा संचालित गाड़ी खाना स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा तैयार किए जा रहे फिनायल और कॉटन टोट बैग के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी के हाथों लॉच किया गया।
नगर पालिका टाउनहाल में आयोजित सम्मन समारोह में शहर के विभिन्न संस्थानों एवं संगठनों से जुड़े अतिथियों की मौजूदगी में विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखो को सम्मानित किया गया, जिसमें जेपी होटल से विजय गुरुंग, नगर पालिका से स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मसूरी व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मसूरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील सिलवाल, अराफात, लोकेश, रुबीना अंजुम, सिविल हॉस्पिटल से डा. आशीष, होटल विष्णु पैलेस से आशीष गोयल, कीन प्रबंधक अशोक कुमार मुख्य है। इस मौके पर सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज, निर्मला इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, एवं मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज के छात्र छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में हिलदारी टीम ने सहयोगियो का आभार व्यक्त किया और कहा कि शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाए रखने में सभी के सहयोग से ही यह अभियान सफल हो रहा है। इस मौके पर कीन से शुभम, हिलदारी से  निशा, दीपिका, लीला, व दीपक मौजूद रहे।