अग्नि शमन विभाग ने जन जागरूकता रैली निकाल दीपावली पर सतर्क रहने का आहवान किया

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। दीपावली सीजन को देखते हुए मसूरी अग्नि शमन विभाग ने शहर वासियों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली व आम जनता को दीपावली के मौके पर आग लगने की घटनाओं से सतर्क रहने का आहवान किया व कहा कि विभाग की ओर से किसी भी घटना से निपटने की पूरी तैयारी की गयी है।
दीपावली पर आग की घटनाओं से आम जनता को जागरूक करने के लिए मसूरी अग्निशमन विभाग ने जागरूकता रैली निकाली जो अकादमी रोड फायर कार्यालय से लाइब्रेरी, मालरोड, कुलड़ी, लंढौर बाजार, बड़ा मोड़ होते हुए किंक्रेग से लाइब्रेरी वापस गयी जिसमें विभाग के कर्मचारी वाहन से जनता को जागरूक करने नजर आये। इस मौके पर अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने सभी शहर वासियों को दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा कि मसूरी में तंग गलियां है, इसमें कई पटाखों की दुकाने लगी होती है कोई रोड के किनारे पटाखे लगाते है, ऐसे में आग लगने की संभावना को देखते हुए सभी से सर्तक रहने का अनुरोध कर रहे हैं, वहीं उच्चाधिकारियों के भी निर्देश है कि दीपावली पर सतर्क रहे व जनता को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि विभाग की भी पूरी तैयारी है सभी को अलर्ट पर रखा गया है व हाइडेंटों को चैक किया गया है ताकि किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई कर जानमाल की सुरक्षा की जा सके।