मसूरी। मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में मसूरी में नगर पालिका अध्यक्षा मीरा सकलानी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय परिवार ने प्रतिभाग किया।
विद्यालय के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में पहुचने पर पालिकाध्क्ष मीरा सकलानी का एनसीसी कैंडेटस ने स्वागत किया व उन्हें सभागार तक ले गये जहां प्रधानाचार्या प्रभा थपलियाल, प्रबंधक मनोज सैली सहित प्रबंधन ने उनका गुलदस्ता व शॉल भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए वह हर संभव सहयोग देने को तैयार हैं, उन्होंने कहा कि मसूरी गर्ल्स मसूरी का एक प्रतिष्ठित बालिका स्कूल है जो शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियों के माध्यम से मसूरी का नाम रोशन करते रहते हैं। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं का आहवान किया कि वह अच्छी शिक्षा ग्रहण कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करें। विद्यालय के प्रबंधक मनोज सैली ने नगर पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद दिया और कहा कि उनका सहयोग विद्यालय के विकास में बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और विधालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने भाग लिया।
