मसूरी। लायंस क्लब मसूरी हिल्स एंव स्टेट बैक ऑफ इंडिया के संयुम्त तत्वाधान में कैलाश अस्पताल देहरादन के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 320 विभिन्न रोगों के रोगियों का परीक्षण किया गया।

राधाकृष्ण मंदिर सभागा में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हृदय रोग, नाक कान गला रोग, सामान्य रोग के रोगियों का परीक्षण करने के साथ ही ब्लड प्रेशर, ब्लड शूगर, टेपरेचर, पल्स, ईसीजी, हृदय की जांच बीएमडी, वजन आदि की भी जांच की गयी। शिविर में 320 रोगियों का परीक्षण किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब मसूरी हिल्स के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, अनुज तायल, मदनमोहन शर्माद्व अनिल गोयल, राजीव अग्रवाल, माधुरी शर्मा, रवींद्र गोयल, आरएन माथुर, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
