एक अक्टूबर को मसूरी पब्लिक स्कूल का 59वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। मसूरी पब्लिक स्कूल का 59वां स्थापना दिवस, वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आगामी 1 अक्टूबर को पूरे उत्साह के साथ मनाया जायेगा। इस मौके पर उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन व वर्ष भर की गतिविधियों के पुरस्कार भी वितरित किये जायेगें। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लेज, रिटा. डा. वीके अहलुवालिया होंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमति एवं श्री सुमित मारवाह, अध्यक्ष पुपलिकन सोसाइटी एमपीएस वी गिरसा भी मौजुद रहेंगे।
पत्रकारों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य विशाल सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें सबसे आकर्षण का केंद्र सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें गढवाली, कुमाउंनी, जौनपुरी व नेपाली गानों की जुगलबंदी देखने को मिलेगी, वहीं अंग्रेजी नाटक, बैंंड प्रस्तुति, व मनुष्य की उत्पत्ति पर आधारित दशावतार विज्ञान एवं आध्यात्म की दृष्टि से प्रस्तुत की जायेगी, विद्यालय सभी कार्यक्रमों में हर बच्चे की भागीदारी करने का प्रयास कर रहा है ताकि वह अपनी प्रतिभा अपने अभिभावकों, व अतिथियों के सामने प्रस्तुत कर सकें वहीं बच्चों को भी वर्ष भर कार्यक्रम की प्रतीक्षा रहती है ताकि वे मंच पर जाकर प्रस्तुति दे सकें। वहीं इस मौके पर कला प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी जिसमें बच्चों के द्वारा बनायी गयी वस्तुएं रखी जायेंगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्रों के लिए शिक्षा के अलावा विभिन्न स्तर पर अपनी रूचि के अनुसार प्रतिभा दिखाने का अवसर ऐसे कार्यक्रमों में मिलता है। इस मौके पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या भावना गौतम, पूनम, संदीप राणा व राकेश जोशी मौजूद रहे।