निगम स्थापना दिवस नव व्यवसाय माह के मौके पर अभिकर्ता व व्यवसायी को सम्मानित किया

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। भारतीय जीवन बीमा निगम स्थापना दिवस पर एक माह चलने वाले नव व्यवसाय अभियान के तहत निगम को अच्छा व्यवसाय देने वालों व नव पालिसी धारकों को सम्मानित किया गया।
भारतीय जीवन बीमा निगम मसूरी शाखा ने निगम के 69वे स्थापना दिवस पर नव व्यवसाय अभियान शुरू किया जो 30 सितंबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को मसूरी शाखा प्रबंधक बीएस भंडारी ने शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर व्यवसायी इंद्रजीत सिंह बेदी को उत्कृष्ट ग्राहक के रूप में सम्मानित किया गया वहीं वरिष्ठ अभिकर्ता नरेंद्र साहनी को 2024-25 में एक करोड़ से अधिक प्रथम प्रीमियम नव व्यवसाय देने पर सम्मानित किया गया जिन्होंने नव व्यवसाय में कीर्तिमान स्थापित किया है। इस मौके पर भारतीय जीवन बीमा निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी, अभिकर्ता व पॉलिसी धारक मौजूद रहे। स्थापना दिवस के मौके पर पॉलिसी धारकों के लिए निवेश सेवा सप्ताह भी मनाया गया, जिसका समापन हो गया।