चामासारी ग्राम सभा में आपदा के बाद से लाइट व पानी नहीं, सड़के ध्वस्त।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

 

मसूरी। मसूरी से लगे मसूरी विधानसभा के चामासारी ग्राम पंचायत में बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है गांव की सड़के पूरी तरह से कई जगह से पूरी साफ हो चुकी है व लोगों के आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है व विगत 15 सितंबर को आयी आपदा के बाद इस क्षेत्र में अभी तक बिजली व पानी की आपूर्ति न होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।


चामासारी के पूर्व प्रधान व भाजपा मसूरी मंडल के महामंत्री नरेंद्र मेलवान ने कहा कि मसूरी विधानसभा में कई जगह बड़ी आपदा से जूझ रहा है। जिस पर ग्रामसभा चामासारी में 15 सितंबर से विद्यूंत, पानी नहीं है वहीं कई सड़के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। गांव की विद्युत सप्लाई आईडी पार्क से आती है वहांं भी बड़ी आपदा आयी है सहत्रधारा, मजाड़ा में कई स्थानों पर सड़क पूरी तरह से साफ हो गयी है विद्युत पोल गिर गये है। इस संबंध में मंत्री गणेश जोशी से वार्ता हुई है उन्होंने जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की व विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियां से भी बात की। जिस पर मसूरी से विद्युत सप्लाई देने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं आईडी पार्क से भी प्रयास चल रहे है वहां से भी सर्वे किया जा रहा है वहीं डीएफओ से भी मिले ताकि उनके स्तर की भी जरूरत पड़ं सकती है। लाइट न होने से गांव के लोगों के फोन चार्ज न होने से संपर्क नहीं हो पा रहा है। गांव वालों को दूध का काम है जिस पर बिजली न होने से फ्रिज बंद है व दूध का नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि पानी की आपूर्ति करने के लिए जल संस्थान के उच्चाधिकारियों से बात की गई है वहीं ग्राम प्रधान विक्रम रावत भी दिनरात गांव में व्यवस्था बनाने व वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने बताया कि गई जगह चार से पांच किमी रोड वाश आउट हो गयी है, आना जाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारे गांव के सामने नंदवाण गांव में सुंदर दास का मकान सहित करी सौ मीटर क्षेत्र बह गया यह तो गनीमत है कि यह 16 सितंबर के दिन में हुआ उस समय घर में कोई नहीं था। उम्मीद है कि दो से तीन दिन में बिजली व पानी की आपूर्ति हो जायेगी। वहीं उन्होंने कहा कि खेतवाला गांव में साठ से सत्तर परिवार रहते हैं जहां बड़ा भूभाग भूस्खलन से ध्वस्त हो गया व पूरा गांव रोड से कट गया जिस पर गांव के लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं चामासारी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर पांच के सदस्य सुनील सिंह मेलवान ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या बिजली व पानी की है हालांकि बड़ा नुकसान हुआ है बिजली न होने से लोग एक दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे है, रोड व पुल कई जगह से पूरी तरह से वाश आउट हो गयी है पुल बह गये है व  पानी की लाइने ध्वस्त हो गयी है उन्होंने प्रशासन व संबंधित विभागों सहित प्रधान से अनुरोध किया है कि जल्दी से जल्दी जरूरी समस्याओं का समाधान किया जाय।