मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में भी बारिश से काफी नुकसान हुआ है कई जगह पुश्ते गिरे है कहीं भूस्खलन हुआ है। वहीं मालरोड पर एक प्राइवेट पुश्ता गिरा है जिसका मलवा अभी तक नहीं हटाया गया जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पिक्चर पैलेस लंढौर रोड पर एमडीडीए पार्किग से नगर पालिका जाने वाले मार्ग पर एक गढढा बना है जिसमें लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। लंढौर निवासी अनंत पाल ने कहा कि इस गढढे में एक स्कूटी सवार के गिरने से एक बच्चे को गंभीर चोट आयी वहीं लगातार हादसे हो रहे हैं। वहीं राशिद ने बताया कि यह गढढा लंबे

समय से बना है इसे भरने के लिए कई बार पालिका को कहा गया लेकिन अभी तक नहीं भरा गया जिस कारण आये दिन यहां पर दुर्घटनाएं हो रही हैं विगत दिनों इस गढढे में एक वाहन के आ जाने से उसकी स्टेरियंग की राड टूट गयी। गढढा बीच में होने से स्कूटी सवार व वाहन सवार अपनी साइड छोड दूसरी साइड से जाते है जिस कारण दुर्घटना की अधिक संभावना बनी रहती है। इस संबंध में नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि मालरोड पर जो पुश्ता गिरा है वह प्राइवेट है जिसे स्वामी को पांच दिन में मलवा हटाने का नोटिस दिया गया है वही एमडीडीए पार्किग में जो गढढा है उसे शीघ्र भरा दिया जायेगा। वहीं दूसरी ओर लंढौर बाजार में जैन मंदिर के आस पास का क्षेत्र जो लंबे समय से धंस रहा है अब और अधिक धंस गया है जिससे लोगों में भय बना है। इसका कई बार सर्वे हो चुका है लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही।
