मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में आयी आपदा के विभिन्न क्षेत्रो का दौरा कर आवश्यक निर्देश दिए

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी
मसूरी। प्रदेश के काबीना मंत्री व मसूरी के विधायक गणेश जोशी ने मसूरी के आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया। जिसके तहत वह झडीपानी, कोल्हूखेत, पानी वाला बैंड आदि में मौके पर जाकर लोगों से मिले व राहत कार्यो का निरीक्षण किया।
इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस बार मसूरी विधानसभा में बड़ी आपदा आयी है। उन्होंने कहा कि वह ग्राउड जीरों पर जाकर कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आपदा से प्रभावित हुए वह उनसे मिले व उन्हें भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहाकि वह विधानसभा के सभी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जा रहे है, वहीं मुख्यंमत्री धामी भी आपदाग्रस्त क्षे़त्रों में जा रहे हैं। इस सदी की सबसे भीषण आपदा आयी व विधानसभा में करीब 18 लोगों की जाने गयी है व अभी आठ शव बरामद नहीं किए गये एसडीआरएफ लगातार शवों को खोज करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मलवा बहुत होने पर उन्हें खोजने में परेशानी हो रही है, दो सौ से अधिक लोगों को अस्पताल व स्कूलो में ठहराया है उनके खाने पीने की व्यवस्था कर रहे है, व अभी तक 70 लोगों को राहत के चैक वितरित किए है, कार्लीगाड मझाड़ा के लोगों का पुनर्वास किया जायेगा व संकट की घडी में धामी सरकार उनके साथ खडी है। उन्होंने कहा कि आज बार्लोगंज, झडीपानी, पानीवाला बैंड, किमी 18, 19, डोमगांव मोड़ पर भारी क्षति हुए अधिकारी कर्मचारी साथ है यातायात सामान्य चले उसका प्रयास कर रहे हैं, मसूरी के लिए वैलीब्रिज का कार्य किया इसके लिए लोनिवि बधाई की पात्र है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, जगजीत कुकरेजा, विजय बिंदवाल, सतीश ढौडियाल, सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।