मसूरी। मसूरी में स्वच्छता की अलख जलाने वाले कीन संस्था के अध्यक्ष डेना क्राइडर का लंढौर स्थित अपने आवास पेनिंगटन में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। डेना का्रइडर को मसूरी वासी मसूरी में अपशिष्ट प्रबंधन के लिए हमेशा जाने जायेंगे। उनकी संस्था की टीम ने शहर की स्वच्छता में अहम योगदान दिया व मसूरी को दो बार प्रदेश के निकायों के स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान दिलाया।
डेना क्राइडर कीन संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष थे। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में जन्मे क्राइडर ने 1979 से मसूरी में निवास कर रहे थे, वर्षों तक वुडस्टाक स्कूल में गणित के अध्यापक रहे जिन्हें सख्त लेकिन देखभाल करने वाले शिक्षक के रूप में याद किया जाता रहा। उन्हें उन्हें खेलों से बहुत प्यार था।

क्राइडर ईश्वर धार्मिक विचारधारा के थे व ईश्वर में अत्यधिक आस्था रखने वाले व्यक्ति थे। वह मसूरी में यूनियन चर्च और ईसाई समुदाय का अभिन्न अंग थे। उनका सबसे बड़ा योगदान कीन संस्था की स्थापना में रहा। उन्होंने ऐसे शहर जिसे जिसे वे बेहद प्यार करते थे, के अपशिष्ट प्रबंधन को संभालने के लिए कीन संस्था की स्थापना की थी। कीन संस्था ने शहर को स्वच्छ रखने और रोगों से मुक्त करने का कार्य किया व समाज के सबसे हाशिए पर खड़े वर्गों, जिनमें से कई महिलाएं हैं और परिवार की एकमात्र कमाने वाली हैं, उनके लिए रोजगार का एक बड़ा स्रोत पैदा किया। कोविड के दौरान भी, यही एकमात्र संस्था थी जो शहर को महामारी मुक्त रखने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही थी। जब संगठन की शुरुआत हुई और कोई सहयोग नहीं मिला, तो क्राइडर ने स्वच्छता आंदोलन को जीवित रखने के लिए अपनी और अपनी पत्नी की सेवानिवृत्ति निधि सहित अपनी पूरी जीवन भर की जमा-पूंजी लगा दी। मसूरी के प्रति क्राइडर की दूरदर्शिता, दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता का यह एक ज्वलंत उदाहरण है। वर्तमान में कीन स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी संस्था है जो क्राइडर तथा उनकी संस्था कीन के अहम योगदान से बनी है। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में शहर के जनप्रतिनिधि व सहयोगी पहुंचे जिनमें पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, यूनियन चर्च के पादरी लाजारूस कार्निलियूस, वुड स्टाक स्कूल के प्रधानाचार्य मार्क, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, रजत कपूर, सभासद विशाल खरोला, सुनील पंवार, कीन संस्था की सचिव सुनीता कुंडले, प्रबंधक अशोक कुमार, पूर्व सभासद रमेश भंडारी, सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उनका अंतिम संस्कार लाल टिब्बा स्थित कब्रिस्तान में किया गया।
