किंक्रेग में लंबे समय बाद खुला बंद पड़ा नाला 

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। मैसानिक लॉज किंक्रेग मार्ग पर किंक्रेग में लंबे समय से नाला बंद होने से बरसात में स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बरसात में नाला बंद होने से सारा पानी संडक पर एकत्र हो रहा था व दुकानों में घुसने के साथ ही इससे नुकसान को रहा था। जिसे लोक निर्माण विभाग ने खोल दिया व जनता ने राहत की सांस ली।
किंक्रेग पर लंबे समय से नाला बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। समाजसेवी व मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने बताया कि नाला खोलने के लिए लगातार प्रयास किए गये जिस पर मंत्री गणेश जोशी, भाजपा मसूरी मंडल, स्थानीय प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से लगातार अनुरोध किया गया। इस मौके पर पुलिस भी मौजूद रही। उन्होंने बताया कि नाला बंद होने से किंक्रेग में पानी भर रहा था जिससे नुकसान होने के साथ ही दुकानों में भी पानी भर रहा था। जिस पर अब लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मंगा कर नाले को खोल दिया है व उसकी मरम्मत की जा रही है। नाला खोले जाने पर स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है। अब बरसात का पानी नाले से होकर जायेगा। उन्होने प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी, पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल सहित लोक निर्माण विभाग का विशेष आभार व्यक्त किया जिनके प्रयासों से समस्या का समाधान हो पाया।