मजदूर संघ मसूरी ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर झूलाघर मालरोड से गांधी चौक तक स्पीड ब्रेकरों को हटाने की मांग की

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। मजदूर संघ मसूरी ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर झूलाघर मालरोड से गांधी चौक तक स्पीड ब्रेकरों को हटाने की मांग की ताकि साइकिल रिक्शा को हो रहे नुकसान व उसमें बैठे पर्यटकों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।
ज्ञापन में कहा गया कि मालरोड पर चौपहिया वाहनों व दुपहिया वाहनों की स्पीड को कम करने के लिए पूरी मालरोड पर स्पीड ब्रेकर लगा दिये गये हैं जिनके कारण आये दिन साइकिल रिक्शा श्रमिकों को परेशानी हो रही है स्पीड ब्रेकरों से लगने वाले झटके से सवारी चोटिल हो रही है व रिक्शा को नुकसान हो रहा है व उनके एक्सल टूट रहे हैं जिससे रिक्शा चालकों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है व सवारी गिर चुकी है। खास कर गर्भवती महिलाओं को रिक्शा में बैठने पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि मालरोड पर झूलाघर से गांधी चौक तक लगे सभी स्पीड ब्रेकर हटा दिए जाये, इससे दुपहिया व चार पहिया वाहनों की स्पीड कम नहीं हो रही है जिनके लिए यह लगाये गये लेकिन रिक्शा वालों को नुकसान हो रहा है उन्होंने मांग की कि इनकी जगह मालरोड पर स्पीड नियंत्रित करने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाये जायं ताकि जो वाहन तेज गति से चले उसका पता लग जाय व उस पर कार्रवाई हो सके ताकि आये दिन हो रहे नुकसान व दुर्घटनाओं को रोका जा सके। ज्ञापन देने वालों में मजूदर संघ अध्यक्ष संपत लाल सचिव सोबन सिंह पंवार, जगत लाल, जयमल सिंह, कमल सिंह, चंद्रपाल, अजय कुमार, मोहन लाल, कुमार गौरव, दिनेश, कुलदीप सिंह आदि थे