मसूरी। भारतीय मजदूर संघ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन भी श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा की गयी व निर्णय लिया गया कि आगामी 25 नवंबर को श्रमिकों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी व तहसील स्तर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा ताकि श्रमिकों की जायज मांगों का निस्तारण हो सके।

टाउन हाल सभागार में आयोजित कार्यसमिति की दूसरे दिन की बैठक में दूसरे दिन कई प्रस्ताव पास किए गये जिसमें मुख्यतः सभी विभागों में संविदा एंव दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन, ईएसआई की सुविधा देने, पटरी व ठेली व्यापारियों की समस्याओं, होटल वर्करों की समस्या व न्यूनतम वेतन, सहित अन्य समस्याए आदि है जो ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार के मुखिया को प्रेषित की जायेगी, ताकि उनका निस्तारण हो सके। बैठक में भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने भी प्रतिभाग किया व बाहर से आये भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने शॉल भेंट कर सम्मानित किया व अपने संबोधन में कहा कि वह हमेशा से ही श्रमिकों के हितों के लिए सघर्ष करते रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि मसूरी में संगठन को मजबूत करने के लिए रिक्शा चालकों, भवन निर्माण मजदूरों, दैनिक वेतनभोगी, आंगनवाड़ी, होटल वकर्स, ठेली रेहडी व्यापारियों, संविदा कर्मियों सहित अन्य असंगठित श्रमिकों को जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि वहीं मसूरी के श्रमिकों की समस्याओं, पीएफ, किसी मजदूर की व्यक्तिगत समस्याओं का भी निस्तारण करते है वहीं उनके वेतन बढाने के साथ ही मालिक व मजदूर के बीच आपसी सौहार्द बनाने का प्रयास करते हैं। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ उत्तराख्ांड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व नेपाल के क्षेत्र संगठन मंत्री अनुपम, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी, महामंत्री सुमित िंसंघल, शेखरानंद पांडे, ऋषिपाल, उत्तराखंड स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री अरिंवद पंवार, उपाध्यक्ष किरन रावत, संजय, कमल, राहुल बमराड़ा, सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधि मौजूद रहे।
