मालरोड के मुख्य चौक शहीद भगत सिंह चौक की हालत बहुत खराब

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। लगातार हो रही बारिश से मसूरी की लगभग सभी सडकें क्षतिग्रस्त हो चुकी है लेकिन मालरोड के मुख्य चौक शहीद भगत सिंह चौक की हालत बहुत खराब है। रोड के पत्थर उखड़ चुके है व गढढे बन गये है जिससे आये दिन स्कूटी सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं वहीं पैदल चलने वाले भी गढढों में पैर आने पर चोटिल हो रहे है, लेकिन लोक निर्माण विभाग की नींद नहीं खुल रही। विगत दिनों लगातार दबाव बनाये जाने पर लोक निर्माण विभाग ने गढढे भरे थे

लेकिन यह मरम्मत कुछ ही दिन में क्षतिग्रस्त हो गयी व अब तो रोड पर बडे गढढे पड़ गये है। लगातार दुर्घटनाएं होने के बाद भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर आंदोलन की चेतावनी दी थी जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी मसूरी आये व उन्होंने एक सप्ताह में गढढों को भरने व पत्थरों की मरम्मत करने का भरोसा दिया व उसी दिन कार्य भी शुरू किया गया लेकिन यह कार्य मालरोड के कुछ ही क्षेत्र में करने के बाद इतिश्री कर ली गयी व जहां अधिक गढढे है वहां पर कुछ नहीं किया जिससे लोगों में आक्रोश बढ रहा है। जबकि शहीद भगत सिंह चौक मसूरी आने वाले पर्यटकों का मुख्य चौक है और वहीं पर सड़की की दुर्दशा देखकर मसूरी की छवि धूमिल हो रही है।