रोटरी क्लब मसूरी ने छात्रा रिया को व्यावसायिक छात्रवृत्ति प्रदान की

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। रोटरी क्लब मसूरी की छात्रवृत्ति समिति की बैठक में केंद्रीय विद्यालय की छात्रा रिया के आवेदन पर विचार किया गया। रीया ने इस वर्ष अपनी 12वीं बोर्ड परीक्षा में 87प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं और उन्हें इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में बीबीए कोर्स में प्रवेश मिला है। उनकी वास्तविक आवश्यकता और दस्तावेजों का सावधानी पूर्वक मूल्यांकन करने के बाद समिति ने उच्च शिक्षा के लिए उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। रोटरी मसूरी की नियमित बैठक में, रिया को उनके कॉलेज शुल्क हेतु 25 हजार का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर छात्रवृत्ति समिति के निदेशक रोटेरियन रजत अग्रवाल एवं छात्रवृत्ति समिति के अध्यक्ष रोटेरियन शैलेन्द्र कर्णवाल ने रिया को उच्च शिक्षा के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष रोटेरियन दीपक अग्रवाल ने कहा कि रोटरी मसूरी भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखेगा ताकि योग्य विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई और सपनों को आगे बढ़ाने का अवसर मिल सके। इस मौके पर रणवीर सिंह, सचिव योगिता गोयल, आदि रोटेरियन मौजूद रहे।