मसूरी। छावनी परिषद क्षेत्र लंढौर मलिंगार स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मसूरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सामाजिक सरोकार की सराहनीय पहल प्रस्तुत करते हुए विद्यालय में पढने वाले जरूरतमंद छात्र छात्राओं को राशन किट भेंट की, जो स्वयं एमपीएस के विद्यार्थियों द्वारा एकत्रित की गई थी।
अंग्रेजी माध्यम के मसूरी पब्लिक स्कूल में पढने वाले छात्रों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंलिगार छावनी क्षेत्र का दौरा किया व छात्र छात्राओं से भेंट की जिसमें उन्होंने उनकी पढाई व विद्यालय की गतिविधियों को देखा। जिसमें एमपीएस की कक्षा 6 की टियाना पकाला, उषा रेड्डी और अवलीन गौतम, कक्षा 7 के आयुष भट्ट; तथा कक्षा 8 की एंजेल रावत शामिल रहे। इनके साथ विद्यालय के शिक्षक मिज़ान सिंह नेगी और आयुष अग्रवाल भी उपस्थित रहे। एमपीएस के विद्यार्थियों ने वहाँ अध्ययनरत 15 बच्चों से सौहार्दपूर्ण बातचीत की और उनके अनुभव जाने। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदित साह तथा शिक्षक परविंद रावत उपस्थित रहे। मसूरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विशाल सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सेवाभाव और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करते हैं।
