मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में यूनिवर्सिटी फेयर 2025 का आयोजन किया गया

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में यूनिवर्सिटी फेयर 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें यू॰के॰, यू॰एस॰, यूरोप, कनाडा, जापान, आस्ट्रेलिया, हांगकांग, हंगरी, इटली, न्यूज़ीलैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, सिंगापुर, स्विट्ज़रलैंड, वेस्ट इंडीज़ व भारत समेत देश-विदेश की लगभग 87 यूनिवर्सिटीज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ। इसके बाद स्कूल क्वायर ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत््पश्चात मुख्य अतिथि को पौधा व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यू॰के॰ के इंपीरियल कॉलेज लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर, डरहम यूनिवर्सिटी, गोल्डस्मिथ यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, किंगस्् कॉलेज लंदन, लफब्रा यूनिवर्सिटी, न्यूकासल यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल, क्वीनस्् यूनिवर्सिटी बैलफास्ट, स्वानज़ी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्राइटन, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल, यूनिवर्सिटी ऑफ ऐंजिलिया, यूनिवर्सिटी ऑफ कैंट, यूनिवर्सिटी ऑफ लीडस््, यूनिवर्सिटी ऑफ नोटिंघम, यूनिवर्सिटी ऑफ शैफिल्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ सूरे, यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क, यूनिवर्सिटी ऑफ डर्बी, कार्डिफ यूनिवर्सिटी, बैंगोर यूनिवर्सिटी वेलस्, ऐस्टन यूनिवर्सिटी, यू॰एस॰ के फोर्डहैम यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क, इंडियाना यूनिवर्सिटी इंडियानापोलिस, लॉयला मैरीमाउंट यूनिवर्सिटी, वॉरकैस्टर पॉलिटैक्निक इंस्टिट््यूट, अमेरिकन म्यूज़िकल एंड ड्रामेटिक अकैडमी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सांता क्रूज़, इलिनॉयस इंस्टिट््यूट ऑफ टैक्नोलॉजी शिकागो, यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट थॉमस मिन्नेसोटा, यूनिवर्सिटी ऑफ वैरमोंट, ब्रायंट यूनिवर्सिटी, लेहाइ यूनिवर्सिटी, मास्टरस् यूनियन, नॉर्दन ऐरिज़ोना यूनिवर्सिटी, रोज़र विलियमस् यूनिवर्सिटी, स्टोनी ब्रूक यूनिवर्सिटी, टैक्सस् क्रिश्चन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ केंसास, यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रासका लिंकन, यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाइड, यूरोप की कलिनरी आर्टस्् अकैडमी स्विटज़रलैंड, इ॰एच॰एल॰ होस्पिटैलिटी बिजनैस स्कूल, स्विटज़रलैंड, स्विस होटल मैनेजमेंट स्कूल, स्विटज़रलैंड, होटल इंस्टिट््यूट मोंट्रैक्स, लैस रॉकेज़ ग्लोबल होस्पिटैलिटी ऐजुकेशन, ट्रीनिटी कॉलेज डबलिन, कनाडा की हरन यूनिवर्सिटी, क्वीनज़ यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ ओटावा, यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो, यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू, यूनिवर्सिटी ऑफ गुएल्फ़, टोरंटो मैट्रोपोलिशन यूनिवर्सिटी, भारत की अशोका यूनिवर्सिटी, फ्लेम यूनिवर्सिटी, इंडियन स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी, क्रेया यूनिवर्सिटी, मनिपाल अकैडमी ऑफ हायर एजुकेशन, प्लाक्षा यूनिवर्सिटी, ओ॰ पी॰ जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, शिव नादर यूनिवर्सिटी देहली एन॰सी॰आर॰, थापर इंस्टिट््यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी, एस॰पी॰ जैन स्कूल ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट, अहमदाबाद यूनिवर्सिटी, बी॰एम॰एल॰ मुजाल यूनिवर्सिटी,बैनेट यूनिवर्सिटी (द टाईम्स ग्रुप) डोमस अकेडमी मिलेना इटली, हांगकांग की द यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग, जापान क्योटो यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांसड्् साइंस, जापान, आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबोर्न, यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स व मैसी यूनिवर्सिटी न्यूज़ीलैंड के प्रतिनिधियों ने अभिभावकों व छात्रों को अपनी-अपनी यूनिवर्सिटीज़ के पाठ््यक्रमों के बारे में जानकारी दी। फेयर छात्रों व अभिभावकों दोनों के लिए ही काफ़ी लाभदायक रहा। उन्हें यूनिवर्सिटीज के वास्तविक स्वरुप से रूबरू होने का अवसर मिला। साथ ही यह फेयर उनका करियर निर्धारित करने में मील का पत्थर साबित होगा। विद्यालय में आयोजित इस यूनिवर्सिटी फेयर की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यह आयोजन केवल शैक्षणिक कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह हमारे छात्रों के भविष्य को एक नई दिशा देने का सशक्त माध्यम है। दुनिया भर के 90 से अधिक प्रतिष्ठित विश्व विद्यालयों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति यह सिद्ध करती है कि सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी अपने विद्यार्थियों को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जब हमारे युवा सही मार्गदर्शन और सही अवसरों से जुड़ते हैं, तो न केवल अपने जीवन को ऊँचाइयों तक ले जाते हैं बल्कि अपने परिवार, समाज और देश का नाम भी रोशन करते हैं। छात्रों व अभिभावकों ने इस प्रकार के यूनिवर्सिटी फेयर रखने के लिए स्कूल प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की व भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम रखने का निवेदन किया जिससे छात्र अपने भविष्य के प्रति सजग हो सकें। विद््यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन ने यूनिवर्सिटीज के प्रतिनिधियों को अपना कीमती समय देने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन, सुपीरियर एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर ब्रिटो, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार, भवनेश नेगी, सीनियर कॉर्डिनेटर मार्क गौनसाल्विस, करियर फेयर कमेटी के सदस्य ज्योत्स्ना जैनिफर, पी॰डी॰ जायसवाल, श्रीजय मल्ल, अभिभावक व छात्रगण उपस्थित रहे।