महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज का निरीक्षण करते हुए धन सिंह रावत

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सेंट जार्ज कालेज में विश्व के विश्व विद्यालयों की बैठक में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब भारत में भी विश्व के टॉप विश्व विद्यालय के 50 संस्थान खोले जायेंगे। इस मौके पर उन्होंने महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज का निरीक्षण भी किया।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सेंट जार्ज कालेज में विश्व के 15 देशों के 90 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने यूनिवर्सिटी फेयर सम्मेलन में भागीदारी की जिसमें छात्रों की कांउसलिंग की जाती है। वह उच्च शिक्षा कहां ग्रहण करेंगे। देश दुंनिया के टॉप सौ विश्वविद्यालयों ने अपनी बात रखी। अब भारत में भी विश्व रैंक के पचास संस्थान खोले जा रहे है, यह सौभाग्य है कि विश्व के छात्र भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि विश्व के दस टॉप विश्वविद्यालयों के कैपस भारत में खोले जा रहे है ताकि हमारे बच्चें को विदेशों में पढने जाते हैं वह यहीं पर शिक्षा ले सकेंगे जिससे भारत की करेंसीं भारत में ही रहेगी। अभी भारत के चार लाख बच्चें विश्व के विभिन्न विश्व विद्यायालों में पढने जाते हैं। यह प्रधानमत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है कि हमारे बच्चे विदेशो में न जाकर भारत में ही पढे। मसूरी स्थित एमपीजी कालेज के राजकीय करण की बात है इसमें जब तक प्रबंधतंत्र के लोग लिख कर नहीं देते तब तक यह संभव नहीं है इसमें सरकार के हाथ बंधें है, अगर हो जाता है तो इस महाविद्यालय का काफी लाभ होता। जिस दिन प्रबंधतंत्र तैयार हो जायेगा उस दिन उसका राजकीयकरण कर दिया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज का निरीक्षण भी किया व विद्यालय की पुस्तिका में अपना व्यक्तव्य लिखा। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज रयाल, प्रबंधध समिति के मदन मोहन शर्मा, शेलेंद्र कर्णवाल, विजय रमोला, अशोक अग्रवाल, चंद्र प्रकाश गोदियाल आदि मौजूद रहे।