यूपीएससी में 348 रैंक हासिल करने वाले हिमांशी सामंत और कक्षा 12वीं में 92.60% अंक प्राप्त करने वाले नेहा प्रजापति को सम्मानित करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

उत्तराखंड

। यूपीएससी परीक्षा में देहरादून के विजय कॉलोनी निवासी हिमांशु सामंत को 348 रैंक हासिल करने और बद्रीनाथ कॉलोनी निवासी नेहा प्रजापति ने उत्तराखंड बोर्ड से कक्षा 12वीं में 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश के नाम रोशन किया है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दोनों प्रतिभावान विद्यार्थियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

गौरतलब है कि यूपीएससी परीक्षा में मसूरी विधानसभा के अंतर्गत देहरादून निवासी हिमांशु सामवंत ने 348 रैंक हासिल कर देहरादून के साथ ही प्रदेश के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। ज्ञात हो कि हिमांशु सामंत वर्तमान में उत्तर प्रदेश के शामली में तहसीलदार पद पर तैनात हैं। जिसके बाद हिमांशु ने कड़ी मेहनत की बदौलत यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर राज्य का नाम रोशन किया है। वहीं देहरादून निवासी नेहा प्रजापति के पिता जी मजदूरी का कार्य करते है। नेहा ने 12वीं कक्षा में 92.60% अंक हासिल कर परिवार वालों के साथ ही प्रदेश का मान भी बढ़ाया है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा आज बेटियों हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर हिमांशु सामंत के पिता जनक सामंत, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, डॉ बबीता सहोत्रा, मनजीत रावत, पार्षद सतेंद्र नाथ, ओम प्रकाश बवाडी सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

7 thoughts on “यूपीएससी में 348 रैंक हासिल करने वाले हिमांशी सामंत और कक्षा 12वीं में 92.60% अंक प्राप्त करने वाले नेहा प्रजापति को सम्मानित करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

  1. I’ve been browsing online more than 3 hours today, yet I never found any interesting article like yours. It’s pretty worth enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content as you did, the internet will be a lot more useful than ever before.

  2. Thank you for sharing excellent informations. Your web-site is very cool. I am impressed by the details that you’ve on this web site. It reveals how nicely you understand this subject. Bookmarked this web page, will come back for more articles. You, my pal, ROCK! I found simply the info I already searched everywhere and just could not come across. What a great site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *