मसूरी – भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाडा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा के संयोजकत्व में भाजपा मसूरी मंडल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 80 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस पर उनके दीर्घायु व स्वस्थ्य रहने की कामना की।
राधाकृष्ण मंदिर कुलड़ी में भाजपा युवामोर्चा मसूरी मंडल के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने किया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पेटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत राधाकृष्ण मंदिर सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। वहीं कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाये जाने वाले सेवा दिवस पखवाड़ें में अनेक कार्यक्रम किए जायेगें जिसमें स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य सेवा, दिव्यांगों को उपकरण देने आदि के कार्यक्रम किए जायेंगे। प्रधानमंत्री का मानना है कि उनका जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया जाय जिसका लाभ आम जनता को मिल सके। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर उनकी दीर्घायु व स्वस्थ्य रहने की कामना की। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा मसूरी मंडल अध्यक्ष अमित पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत भाजपायुवा मोर्चा को रक्तदान शिविर आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई। जिसे सफलता पूर्वक आयोजित किया गया है। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि लोग फोन कर पूछ रहे हैं कि रक्तदान शिविर कहां आयोजित किया गया है व लोग उत्साह से आकर रक्तदान कर रहे हैं। इस मौके पर भाजपा महामंत्री कुशाल राणा, सतीश ढौडियाल, अमित भटट, सभासद अरविंद सेमवाल, मदन मोहन शर्मा, गीता कुमाई, जसोदा शर्मा, अनीता सक्सेना, कपिल मलिक, राकेश ठाकुर, मुकेश धनाई, राजश्री रावत, कमला थपलियाल, अनीता धनाई, कपिल मलिक, अवतार कुकरेजा, गंभीर पंवार, आदि मौजूद रहे।

I thimk thyis iss onee of thee such a lott vitaal infoo for me.
And i aam gglad sttudying youjr article. Butt want to statemewnt on feew normaql issues,
The webszite style iss wonderful, the artiles is inn
poijt oof fct nic : D. Excellent job, cheers
My spouse and I stumbled over herfe frim a diferent webb
addrress and thhought I mayy as well chbeck tbings out.
I like wht I see so now i am follosing you. Lookk forward tto looking att your web page again.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?