पत्रकारिता में भारी बदलाव के साथ चुनौतियां बढ़ी।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी – हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारिता के वर्तमान स्वरूप पर वक्ताओं ने विचार रखे व कहा कि पत्रकारिता में बदलाव के साथ ही चुनौतियां भी बढ़ गई है।
एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित गोष्ठी से पूर्व मां सरस्वती के चित्र की पूजा अर्चना की गई व इसके बाद गोष्ठी में वक्ताओं नेे अपने विचार व्यक्त किए व अपने अनुभव साझा किए। साथ ही वर्तमान समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकारों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई व कहा कि आज के परिवेश में पत्रकारिता में काफी बदलाव आए हैं साथ ही पत्रकारों के लिए राज्य सरकार द्वारा योजनाओं के साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति को भी ध्यान में रखकर कार्य करने की बात कही गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र पुंडीर ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है तथा समाज विश्वास के साथ भरोसा करता है ऐसे में निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ पत्रकारिता करनी चाहिए। वहीं कहा कि पत्रकारिता के बदलते स्वरूप के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर पत्रकारिता की जानी चाहिए जिसकी वर्तमान में कमी झलकती है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिलवास ने कहा कि आज पत्रकारों के सामने चुनौतियां अधिक हैं जिसका उनको सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को पत्रकारों के हितों के लिए सामूहिक बीमा के साथ ही आर्थिक रूप से भी योजनाओं को क्रियान्वित करना चाहिए। उन्होंने कहा की आज समाज पत्रकारों से बहुत उम्मीदें करता है और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना हर पत्रकार की जिम्मेदारी बनती है। इस अवसर पर वरिष्ठ  पत्रकार शूरवीर भंडारी ने अपने पुराने संस्मरण याद करते हुए बताया कि पहले फैक्स का जमाना था अब आधुनिक पत्रकारिता शुरू हो चुकी है ऐसे में पत्रकारों को समय के हिसाब से अपडेट रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण हो गई है लेकिन उनकी आर्थिक मजबूती के लिए भी सरकार को सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब कोई भी सरकारी संस्थान समाज के लिए कार्य करता है तो पत्रकार भी समाज के लिए चौबीस घंटे कार्य करता है लेकिन उनके लिए कोई उचित मानदेय की व्यवस्था नहीं है। इस पर सरकार को पत्रकार हितों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद हिलदारी के प्रोजेक्ट प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने सभी पत्रकारों को पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है तथा समाज को दिशा देने का कार्य करता है। वहीं पत्रकारिता के माध्यम से ही जानकारी मिलती है। अंत में एक्टिव मीडिया के अध्यक्ष उपेंद्र लेखवार ने सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से कर जन अपेक्षाओं पर खरा उतरें। कार्यक्रम का संचालन महासचिव आशीष भटट ने किया इस मौके पर अमित गुप्ता, दीपक रावत, धमेंद्र धाकड़, नरेश नौटियाल, शिव अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

6 thoughts on “पत्रकारिता में भारी बदलाव के साथ चुनौतियां बढ़ी।

  1. Hey! Would you mind if I share your blog with my twitter group? There’s a lot of people that I think would really enjoy your content. Please let me know. Thank you

  2. Thank you for each of your effort on this blog. My mom takes pleasure in managing research and it is simple to grasp why. Almost all learn all concerning the lively mode you deliver very important strategies through this web blog and therefore welcome contribution from others on that idea and our favorite child is without a doubt starting to learn a great deal. Have fun with the remaining portion of the year. Your performing a pretty cool job.

  3. I think other website proprietors should take this website as an model, very clean and wonderful user genial style and design, let alone the content. You are an expert in this topic!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *