मसूरी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मसूरी के प्राचीन भाद्राज देवता मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भद्राज देवता का आशीर्वाद लिया और उप चुनाव के बाद फिर से यहां आने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने भद्राज मंदिर जाने वाले मार्ग के सुधारीकरण व बिजली पानी की व्यवस्था करने की घोषणा की।
भद्राज देवता के मंदिर में हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। मसूरी से सटे भदराज मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं और सुख समृद्धि की कामना करते हैं। इस मंदिर की अपनी अलग पहचान है और स्थानीय लोगों के साथ ही दूर-दूर से लोग यहां आकर भगवान भदराज का आशीर्वाद लेते हैं। भद्राज पहुचे व मंदिर में जाकर घिया संक्राति पर भगवान बलराम के दर्शन किए व पूजा अर्चना की। इस मौके पर आयोजित सभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भदराज देवता के मंदिर में श्रद्धालुओं की विशेष आस्था है। उन्होंने कहा कि चार विधानसभाओ मसूरी, विकासनगर, धनोल्टी व सहस पुर से लगे इस मंदिर की अपनी विशेष पहचान है। उन्होंने कहा कि मुझे यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और यहां के विकास के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए और बेहतर प्रयास सरकार द्वारा किए जा रहे हैं और श्रद्धालुओं से भी अपील की जा रही है कि वह जब तक पंजीकरण ना हो तब तक चार धाम यात्रा पर न जाएं। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए उचित स्वास्थ्य के बाद ही कार्यक्रम तय करें। चंपावत को लेकर उन्होंने कहा कि वे उपचुनाव को लेकर तैयार हैं और भारी बहुमत से चंपावत की जनता उन्हें विजई बनाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि चार धाम यात्रा को और सुगम बनाया जाए इसके लिए अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी सरकार लगातार निगरानी कर रही है। इस मौके पर मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भद्राज जाने वाले मार्ग के सुधारीकरण, व वहां बिजली पानी पहंुचाने की घोषणा की। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं क्षेत्रीय लोक गायिका रेशमा शाह को सम्मानित किया वहीं मुख्यमंत्री व मंत्री गणेश जोशी ने उनके गाने पर जमकर नृत्य भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही मंत्री गणेश जोशी, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सभासद गीता कुमाई, अरविंद सेमवाल, जसबीर कौर, बादल प्रकाश, राकेश रावत, राजेंद्र रावत, मीरा सकलानी, नर्मदा नेगी, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
भद्राज देवता पशु धन की रक्षा के देवता के रूप में माने जाते हैं तथा जब भी कोई मवेशी पहली बार दूध देता है तो उसे मंदिर में चढाया जाता है। वहीं पहली बार ही कोई मुख्यमंत्री भद्राज देवता गया। यहां मसूरी के साथ ही देहरादून के भाउवाला, सेलाकुई विकासनगर, जौनसार व जौनपुर के लोग बड़ी श्रद्धा से आते हैं।

भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवल ने मंत्री गणेश जोशी के माध्यम से मुंख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जिसमें मांग की गई कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के नाम पर कंपनी गार्डन का नाम अटल गार्डन रखा जाय व वहां पर उनकी आदमकद प्रतिमा लगायी जाय, दूधली से भद्राज तक मार्ग का चौडी करण कर डामरी करण किया, दूधली से भद्राज में बिजली पानी की आपूर्ति की जाय, व इस क्षेत्र की बिजली सेलाकुई से हटाकर मसूरी से की जाय। व यमुना पेयजल योजना से भद्राज क्षेत्र को जोड़ा जाय। भद्राज मेले को राजकीय मेला घोषित किया जाय।
