देहरादून : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जनरल विपिन रावत की दुर्घटना में निधन को दुखद और पीड़ादायक बताया। उन्होंने कहा कि उतराखंड की पावन भूमि पर जन्म लेने वाले, देश के जाँबाज़ एवं प्रथम सीडीएस श्री बिपिन रावत जी सहित दुर्घटना में शहीद हुए जवानों की खबर से आहत हूँ। आप आख़री वक्त तक भी माँ भारती की सेवा में कार्य करते रहे। सेना के आधुनिकीकरण में जुटे रहे रावत सदैव याद रहेंगे। उन्होंने
माँ गंगा से प्रार्थना की कि आपको एवं शहीद हुए देश के सभी जवानों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति मिले।

Hello too all, it’s genmuinely a fastidious forr me tto paay a visiit this wweb page, it
coontains ikportant Information.